प्रयागराज ब्यूरो । सीएमओ कार्यालय में शुक्रवार को एक महिला ने जमकर हंगामा किया. उसने सीएमओ सहित बाकी अधिकारियों व कर्मचारियों को खूब खरी खोटी सुनाई. उसकी हरकत से सीएमओ कार्यालय में खलबली मची रही. बाद में माहौल को शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाया गया. जानकारी के मुताबिक महिला पूर्व में प्रतापगढ़ में लेडी मेडिकल अफसर पर तैनात थी. डॉ. गीता गौतम उसका नाम है. रोके जाने पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भला-बुरा कहा और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इसके बाद सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने फोन करके पुलिस बुला लिया. वहीं पुलिस आने के बाद महिला को काफी देर तक कार्यालय में बैठाए रखा गया. तब जाकर माहौल शांत हुआ.

ठीक नही था मानसिक संतुलन
लगभग पांच वर्ष पहले डॉ. गीता गौतम को उनके पद से निष्कासित कर दिया गया था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उनकी तैनाती प्रतापगढ़ में एलएमओ के पद पर हुई थी. करीब ढाई वर्ष के कार्यकाल में वह बिना बताए अवकाश पर रहती थी. इसके अलावा पारिवारिक कलह के कारण उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था. इसकी जानकारी अधिकारियेां को मिली तो उन्होंने इसे संज्ञान में लिया. बताया गया कि जिसकी वजह से आये दिन उनके खिलाफ शिकायत मिलती थी. जिसके चलते उनपर जांच बैठी और दोषी पाए जाने पर उन्हें निष्कासित कर दिया गया.
इलाज के बाद नही सुधरी हालत
बताया गया कि बाद में वाराणसी में उनका मानसिक इलाज भी चला. बताया जाता है कि वह बाद में ठीक भी हो गई. मगर कुछ समय बाद वह वापस उनका मानसिक संतुलन बिगडऩे लगा. इस दौरान वह आये दिन सीएमओ कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों को अपशब्द बोलने के अलावा जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं. उनकी इस हरकत से आए दिन सीएमओ कार्यालय का माहौल खराब हो जाता था. सिलसिला यही नही रुका. शुक्रवार को शुक्रवार को जब उन्होंने इस प्रकार की हरकत की, तो मौके पर पुलिस को बुला लिया गया. वहीं पुलिस का कहना था कि वह किसी भी मानसिक मरीज, दिव्यांग व महिला को थाने में नहीं बैठा सकते हैं. काफी देर तक उन्हें कार्यालय में बैठाए रखा गया. जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. सीएमओ कार्यालय में दिनभर इस घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा.


उनके व्यवहार के कारण सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. बाकी लोग भी परेशान हो जाते हैं. ऐेसे में हमारी कोशिश है, कि उनकी मानसिक जांच हो. अगर वह मानसिक रोगी हैं, तो उनका इलाज कराया जाएगा. जिससे उनकी परिस्थ्िितयों में सुधार हो सके.
डॉ. आशु पांडेय, सीएमओ, प्रयागराज