कानपुर। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की एक महिला ने बुधवार को बताया कि उसके पति ने उसे तंबाकू से हर रोज दांत साफ करने की आदत और दहेज की मांगो को पूरा नहीं करने के लिए तीन तालक दे दिया। महिला ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मसौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसपर महिला के पति मोहम्मद वैस का कहना है कि उसकी पत्नी तंबाकू की लती है और जब वह एक दिन बाजार से तंबाकू लाना भूल गया तो घर में बड़ा हंगामा खड़ा हो गया।

दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित

मोहम्मद वैस ने कहा, 'हमारी शादी को सात महीने हो चुके हैं। इस तरह के काम को कौन बर्दाश्त करेगा? इसके अलावा, जब हमने उसका मोबाइल फोन चेक किया तो कुछ गलत चीजें भी पाईं।' हालांकि, बानो के रूप में पहचानी जाने वाली इस महिला ने कहा कि उसे वैस से शादी करने के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है। उसने पुलिस से कहा, 'शादी के बाद से ही मेरे पति और उनके परिवार वाले मुझे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। वैस अश्लील वीडियो बनाता था और मुझे धमकी देता था। इन सब से परेशान होकर मैंने अपने परिवार को सभी बात की जानकारी दी।'

पति ने Whatsapp पर कहा तलाक, 4 साल के बेटे के साथ पत्नी ने कहा कबूल नहीं

महिला से तीन लाख रुपये और बुलेट का डिमांड

बानो के भाई ने भी यह कहा कि उसकी बहन को लंबे समय से दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। उसने कहा, 'बानो अपने ससुराल में प्रताड़ित थी। वैस मोबाइल की दुकान चलाता है। हमने शादी के समय दहेज दिया था लेकिन अब वे 3 लाख रुपये और एक बुलेट की मांग कर रहे हैं।' इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का कोई सबूत अब तक नहीं मिला है। इस मामले में जांच चल रही है।

Crime News inextlive from Crime News Desk