कोरापुट, ओडिशा (एएनआई)एक महिला नक्सली, तुलसी उलाका ने शुक्रवार को कोरापुट पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उस महिला नक्सली पर चार लाख का इनाम था। पुलिस ने कहा, 'वह नारायण पटना क्षेत्र समिति की सदस्य थी और कई नागरिकों व पुलिस कर्मियों की हत्याओं में शामिल थी।' पुलिस ने आगे कहा कि चूंकि उसने स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर दिया है, उसे आत्मसमर्पण नीति के अनुसार इनाम राशि दी जाएगी।'

कुछ दिनों पहले पोगा सुरीन ने किया रहा आत्मसमर्पण

बता दें कि इससे पहले 30 जनवरी को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत राउरकेला पुलिस के सामने संबलपुर-देवगढ-सुंदरगढ़ (एसडीएस) डिवीजन में सक्रिय नक्सली 25 वर्षीय पोगा सुरीन उर्फ सुमन ने आत्मसमर्पण कर दिया था। वह मूल रुप से झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के सोनापी गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि उसने माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर राउरकेला एसपी के शिवा सुब्रमणी के समक्ष गुरुवार को आत्मसमर्पण किया। साल 2013 से वह नक्सली घटनाओं में सक्रिय था। 30 जनवरी को राउरकेला पुलिस हेडक्वाटर्र में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसपी ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि पोगा कई सारे बड़े नक्सली वारदातों में शामिल रहा है।

National News inextlive from India News Desk