बिल पाते ही महिला सदमे में, बेटा लाया हॉट मॉनिटर

दरअसल यह मामला पेंसिलवेनिया का है। महिला ने ऑनलाइन जाकर जब अपने बिजली का बिल चेक किया तो पाया कि उसका दिसंबर महीने का बिल 284 बिलियन डॉलर का है। उन्हें लगा कि हमने क्रिसमस में ऐसी कैसी लाइटनिंग कर ली कि इतना बिल आ गया। वह सदमे में है। मैरी होरोमैंस्की ने कहा कि बिल देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। उनका बेटा उनके लिए हार्ट मॉनिटर लेकर आया है क्योंकि वे तबसे सदमे में हैं।

महिला को थमाया 1825 अरब रुपये का बिजली बिल,कहा नवंबर 2018 तक भरो

सर्दी में बिजली मीटर मार रहे 'करंट'

बिजली बिल भरने के लिए दिया एक साल का समय

284 बिलियन डॉलर की यह रकम रुपयों में 1825 अरब रुपये से ज्यादा बैठती है। इस बिल के पूरी तरह भुगतान के लिए बिजली कंपनी ने मैरी को एक साल का वक्त दिया है। कंपनी का कहना है कि वे इस बिल को नवंबर 2018 तक भर सकती हैं। मां को सदमे में देखकर उनके बेटे ने तुरंत बिजली कंपनी से संपर्क किया और बिजली के ऐसे बिल की शिकायत की। पूरा मामला जानने के बाद कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह एक आंतरिक गलती की वजह से हुआ है। दरअसल उनका बिल इतना नहीं है। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।

महिला को थमाया 1825 अरब रुपये का बिजली बिल,कहा नवंबर 2018 तक भरो

छह हजार में छूट जाएगा बिजली विभाग का चक्कर

International News inextlive from World News Desk