श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् :

आज के दौर में विज्ञान के क्षेत्र में भी महिलाएं रुचि लेकर काम कर रही हैं। यदि उन्हें समुचित प्रोत्साहन मिले तो वे और बेहतर कर सकने की क्षमता रखती हैं। ये बातें जूलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के प्रभारी अधिकारी डॉ गोपाल शर्मा ने कही। वे पटना वीमेंस कॉलेज में साइंस डे पर आयोजित 'विज्ञान में महिलाओं का योगदान' विषय पर भाषण प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर गेस्ट एड्रेस कर रहे थे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को वैज्ञानिक संस्थाओं के द्वारा प्रोत्साहन और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता की प्रतिभागियों के साथ नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की मुख्य को-आर्डिनेटर प्रोफेसर भूपेन्द्र कलसी एवं महावीर कैंसर शोध संस्थान के डॉ अरुण कुमार उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कुल 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर साइंस डिपार्टमेंट की प्रो। शहला यासमीन, डॉ शोभा श्रीवास्तव एवं डॉ राजीव रंजन सहित अन्य उपस्थित रहे।