-एक दिन पहले मिली थी डेडबॉडी, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विक्रम के परिजन भी युवती के बारे में कुछ न बता सके

PRAYAGRAJ: गंगा में छलांग लगाकर जान देने वाले प्रेमी युगल में युवती की पहचान सोमवार को भी नहीं हो सकी। वहीं पोस्टमार्टम के बाद विक्रम के शव को लेकर परिजन बांदा चले गए। युवती की पहचान न हो पाने के कारण उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पहचान के लिए उसे 72 घंटे पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विक्रम के परिजनों की आंखें नम और जुबां खामोश थी। वह युवती के बारे में किसी भी जानकारी से अनभिज्ञता जताते रहे। दोनों की मौत को लेकर उनके बीच कई तरह के सवाल भी थे। उनके सवालों के जवाब भी उन दोनों के साथ सदा के लिए खामोश हो गए हैं।

तब तो बांदा की ही है युवती

विक्रम की उम्र करीब 21 तो उसके साथ जान देने वाली युवती की उम्र 27 से 28 वर्ष आंकी गई है। परिजनों के मुताबिक विक्रम को पढ़ाई के लिए प्रयागराज आए हुए एक माह ही हुए थे। ऐसे में अपने से ज्यादा एज की लड़की से इतनी जल्दी अफेयर होना पॉसिबल नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती भी बांदा की थी।

वर्जन

विक्रम के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। युवती की पहचान न होने के कारण नियमानुसार उसके शव को कम से 72 घंटे रखा जाएगा।

-आशुतोष तिवारी, इंस्पेक्टर दारागंज