परमिट दिए गए

महाराष्ट्र में मंगल वार को लॉटरी सिस्टम के द्वारा राज्य की करीब 548 महिला ऑटो ड्राइवर्स को परमिट इश्यू कर दिए गए हैं। ये कारवाही मुबई के अंधेरी स्थित आरटीओ कार्यालय में पूरी की गयी। इसके बाद संबधित डॉक्युमेंटस की जांज फरवरी के मघ्य तक पूरी करने की बात की जा रही है। यानि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फरवरी के अंत तक ये महिला ऑटो ड्राइवर्स अपने विशेष ऑटो रिक्शा के साथ राज्य की सड़कों पर नजर आने लगेंगी। विशेष रूप से महिला उपभेक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर शुरू की गयी इस योजना के तहत विशेष तौर पर गुलाबी या नारंगी रंग के ऑटो चलाये जायेंगे।

महिलाओं को पांच प्रतिशत आरक्षण

इस योजना के तहत महिला ड्राइवरों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। ताकि वो अपनी आजीविका चला सकें। ये जानकारी लॉटरी के परिणामों की घोषणा करते समय राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर राओते ने दी। उन्होंने ये भी बताया कि इस कदम से अकेले सफर करने वाली महिलाओं को भी आसानी होगी।

बाला साहेब ठाकरे के जन्मदिन पर और ऑटो के लिए जायेगा परमिट

इस लॉटरी सिस्टम से परमिट हासिल करने वाली महिलाओं में मुबई क्षेत्र की 465 महिला ड्राइवर सहित महाराष्ट्र के शोलापुर,पुणे, नासिक और औरंगा बाद शहरों के लिए भी परमिट दिए गए हैं। इस तरह से कुल 548 महिला ड्राइवर परमिट हासिल करने में सफल हुई हैं। ये संख्या बाला साहेब ठाकरे की बर्थ एनिवसरी पर और बढ़ने की संभावना है जब कुछ और परमिट जारी किए जायेंगे। महिला ड्राइवरों को नियमों कुछ और छूट देने के बारे में भी विचार किया जा रहा है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk