महिलाओं को एसएसपी ऑफिस व महिला थाने के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

Meerut। अब महिलाओं व युवतियों को उत्पीड़न के मामले दर्ज कराने के लिए एसएसपी ऑफिस व महिला थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। महिला उत्पीड़न के मामले अब हर थाने में दर्ज हो सकेंगे। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि रोज शिकायतें आ रही थी कि उत्पीड़न के मामले दर्ज कराने में महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। अब महिलाएं हर थाने में उत्पीड़न संबंधित केस दर्ज करवा सकती है।

नहीं हो रहे थे मुकदमें दर्ज

अब तक महिलाओं से संबंधित उत्पीड़न के मुकदमें पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सिर्फ महिला थाने में ही दर्ज होते थे। महिलाओं को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसएसपी ऑफिस व महिला थाने के चक्कर काटने पड़ते थे। इसलिए महिलाओं के मुकदमें दर्ज नहीं हो पा रहे थे।

एसएसपी ऑफिस पर भीड़

मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसएसपी ऑफिस पर महिलाओं व युवतियों की सबसे ज्यादा भीड़ लगती थी। ऑफिस में अधिकारियों के न मिलने से महिलाओं के उत्पीड़न के मुकदमें दर्ज होने पर देर भी हो जाती थी। जिससे महिलाओं को काफी परेशानी होती थी।

24 शिकायतें महिला उत्पीड़न की रोजाना आती हैं एसएसपी ऑफिस में

534 मुकदमे महिला थाने में हैं दर्ज

234 मुकदमें में लग चुकी है चार्जशीट

30 थाने में जिले में