नवजात का वजन तीन माह के बच्चे के बराबर

नवजात के वजन को लेकर एक तय मानक बने हुए है, लेकिन कुछ बच्चे इस मानक के पार चले जाते है। इन नवजात बच्चों का वजन जन्म के वक्त काफी ज्यादा होता है।  ऐसे कई बच्चें पूरी दुनिया में है जो जन्म के वक्त काफी ज्यादा वजनी रहें हैं। ऐसे ही एक बच्चे का जन्म आस्ट्रेलिया के पर्थ में हुआ है जिसका वजन करीब 6 किलोग्राम है। डाक्टर के मुताबिक इस शिशु का वजन 3 माह के बच्चे के बराबर है।

सर्जरी से हुआ जन्म

इस बच्चे की मां ब्रेअन्ना साइक्स है। साइक्स की डिलीवरी सिजेरियन हुई है। जन्म के वक्त इस बच्चे का वजन 5.9 किलोग्राम था, जो आस्ट्रेलिया का सबसे ज्यादा वजन वाला बच्चा है। अभी कुछ समय पहले ही राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी काफी वजन वाला बच्चा पैदा हुआ था। इस बच्चे का जन्म 5.7 किलोग्राम था जो सामान्य मानक से दोगुना है।

Weird News inextlive from Odd News Desk