धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में बुधवार की रात वारदात

महिलाओं से अभद्रता और कपड़े फाड़ने का भी है आरोप

ALLAHABAD: असलहे से लैस युवकों ने बुधवार रात घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की और कपड़े फाड़ दिए। उनसे मारपीट भी की। पड़ोसियों के दौड़ाने पर हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडि़त ने धूमनगंज थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर मोहल्ले में रहने वाला एक शख्स दुकान चलाता है। आरोप है कि उसने जमीन खरीदने के लिए करीब दो साल पहले कसारी-मसारी के अरशद अहमद पुत्र दिलशाद को पांच लाख रुपये दिए। अरशद ने न तो जमीन दी और न ही पैसा वापस किया। काफी समय बीत जाने के बाद जब उसने अरशद से पैसे वापस मांगने शुरू किए तो वह टाल मटोल करने लगा। इसी बात को लेकर पहले भी दोनों में मारपीट हो चुकी है। बीते आठ सितंबर को भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। बुधवार शाम अरशद से पैसे को लेकर फिर विवाद हुआ तो उसने साथियों के साथ पीडि़त के घर धावा बोल दिया और मारपीट करने लगे। असलहे से लैश युवकों ने महिलाओं की पिटाई की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। शोर शराबा सुनकर जुटे मोहल्ले वालों ने दौड़ाया तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए।

आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। मामला जमीन की खरीद फरोख्त से जुडा है।

नागेश सिंह, एसओ, धूमनगंज