-तीन तलाक पर मोदी को राखियां भेजी मुस्लिम महिलाओं ने

-शहर की बहनों ने पीएम मोदी से मांगा महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प

आगरा। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को रक्षासूत्र बांधती है ताकि वह उसकी जिम्मेदारपूर्वक रक्षा करे। उनके भले-बुरे का ख्याल रखे। महिलाओं के संरक्षण और उनको सशक्त बनाने के लिए अहम योजनाओं पर कार्य रही मोदी सरकार की सराहना कर रही ताजनगरी की बहनें रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को राखी भेज रहीं है। महिलाओं ने मोदी को राखी भेजकर महिलाओं की सुरक्षा के प्रति हमेशा जिम्मेदारना व्यवहार बनाए रखने की कामना की है। बहनों ने कहा कि मोदी सरकार देश की रक्षा कर रही है। दिन रात मेहनत करके रिश्ते को मजबूत कर रही है। महिलाओं के प्रति सजग रहने वाली सरकार को बहने राखी भेजकर उनके प्रति मान सम्मान को प्रकट कर रही है।

मुस्लिम बहनों को दिया तीन तलाक तोहफा

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी भेजने वाली मुस्लिम बहनों ने बताया कि मोदी जी ने हमारी कमजोरी को ही हमारी ताकत बनाया है। पहले तीन तलाक के डर में मुस्लिम महिलाएं जी रही थी। तीन तलाक के नाम पर उनका शोषण होता था। उनकी कमजोरी को ही मोदी जी ने कठिन लड़ाई लड़कर ताकत प्रदान की है। साथ ही उन्होनें बताया कि मोदी जी ने तीन तलाक बिल लाकर रक्षाबंधन पर मुस्लिम बहनों को सबसे बड़ा तोहफा दिया है।