कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंटरनेशनल वुमेंड डे हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाने के लिए यह दिन काफी खास है। आप अपने घर या आसापास महिलाओं को खास होने का अहसास दिलाना चाहते हैं तो उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं। आइए जानें इस वुमेंस डे पर कौन सा गिफ्ट है स्पेशल।

फोटोः साभार पिक्सा बे

ड्रेस
महिलाओं को कपड़े बहुत पसंद होते हैं। वे रोज नई-नई ड्रेस पहनना चाहती हैं। ऐसे में आप वुमेंस डे पर उन्हें ड्रेस देकर एक शानदार उपहार दे सकते हैं। आप उनकी पसंद और कलर के अनुसार कपड़े खरीदें। सुनिश्चित करें कि कपड़ों के आइटम जैसे टॉप ब्लाउज, स्कार्फ, टैंक टॉप और आपके द्वारा चुनी गई शॉर्ट शर्ट स्टाइलिश और ट्रेंडी हैं। आप एक टी-शर्ट डिजाइन भी चुन सकते हैं, जिसे वह बहुत बार पहन सकती है। इसके अलावा पत्नी के लिए आप खूबसूरत साड़ी देकर उन्हें खुश कर सकते हैं।

किचन एप्लायंस
महिलाओं को खाना बनाना काफी अच्छा लगता है। वह किचन में अक्सर नई-नई डिश तैयार करती हैं, हालांकि आप अगर उनकी बनाने में मदद नहीं कर पा रहे तो उन्हें यूजफुल किचन एप्लायंस खरीदकर उन्हें बड़ी सहूलियत दे सकते हैं। इसमें आपको जूसर, प्रोसेसर, ब्लोअर और कॉफी मेकर जैसे तमाम ऑप्शन मिलेंगे। अब आप उनकी जरूरत को देखते हुए एक शानदार किचन एप्लायंस इस वुमेंड डे तोहफे के तौर पर दें और इस दिन का खास बनाएं।

फोटोः साभार पिक्सा बे

ज्वैलरी
महिलाएं साज-श्रंगार में काफी खूबसूरत लगती हैं। आप उनकी खूबसूरती को चार-चांद लगाना चाहते हैं तो उन्हें ज्वैलरी दे सकते हैं। यकीन मानिए यह गिफ्ट उन्हें काफी पसंद आएगा। ज्वैलरी में आप नेकलेस से लेकर ब्रेसलेट और रिंग या कुछ और भी दे सकते हैं। ऑनलाइन भी ज्वैलरी के तमाम ऑप्शन उपलब्ध हैं। तो इस बार सरप्राइज गिफ्ट देकर उन्हें कीजिए खुश।

वाॅचेज
घर-परिवार को संभालते हुए नौकरी करने वाली महिलाएं समय से भी तेज चाल में भागती हैं। उन्हें समय का सही अंदाजा लगता रहे, इसके लिए क्यों न इस वुमेंस डे उन्हें एक खूबसूरत घड़ी गिफ्ट की जाए। स्लीक डिजाइन, सिल्वर बैंड और मेटैलिक फिनिश वाली आधुनिक स्टाइलिश घड़ियाँ मार्केट में उपलब्ध हैं। यही नहीं ऑनलाइन भी तमाम ब्रांड की कई खूबसूरत वाॅचेस आपको मिल जाएंगी।

फोटोः साभार पिक्सा बे

ट्रैवल वॉलेट
वुमेंस डे पर गिफ्ट के तौर पर आप अपनी पत्नी, मां, बहन या किसी अन्य महिला को ट्रैवल वॉलेट उपहार में दे सकते है। ताकि वह अपने एटीएम कार्ड, आईडी, सिक्के और जरूरी पेपर रख सकती हैं। क्योंकि यह एक छोटा पर्स होता है, महिलाएं इसे बड़े पर्स में आसानी से ले जा सकती हैं। या, वे इसे एक क्लच के रूप में ले जा सकती हैं। इसके अलावा आप बड़ा हैंड बैग भी दे सकते हैं जो शाॅपिंग करते वक्त काफी काम आएगा।

Relationship News inextlive from relationship News Desk