कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत की महिला बैटिंग स्‍टार स्‍मृति मंधाना वुमेंस आईपीएल की नीलामी में छा गई हैं। मंधाना को नीलामी में इतनी सैलरी मिली है जितनी पाकिस्‍तान के पीएसएल में बाबर आजम को नहीं मिलती। आपको जानकर हैरानी होगी कि PSL में बाबर से करीब तीन गुना ज्‍यादा रकम मंधाना को RCB की टीम ने दी है। सोमवार को हुए ऑक्‍शन के पहले दिन आरसीबी ने मंधाना को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा, वहीं पीएसएल में पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलने वाले बाबर को इंडियन करेंसी के अनुसार सिर्फ एक करोड़ 20 लाख रुपये मिलते हैं। यही नहीं PSL में किसी भी खिलाड़ी को सबसे ज्‍यादा मिलने वाली सैलरी की कैटेगरी प्‍लेटिनम है जिसमें 1.1 करोड़ से 1.4 करोड़ रुपये तक का पैकेज है, मगर मंधाना इन सभी से काफी आगे हैं और अकेले ही कई PSL प्‍लेयर्स पर हावी हैं।

बेस प्राइज 50 लाख रुपये थे
भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सोमवार को यहां मुंबई में चल रही महिला प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा। सलामी बल्लेबाज ने अपना बेस प्राइज 50 लाख रखा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस भारत के टी20ई उप-कप्तान को अपने खेमे में शामिल करने की रेस में थे मगर आखिर में बाजी आरसीबी के हाथ लगी। इस बीच, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियन ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई ने भारतीय कप्तान के लिए बोली लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पहली बार होने जा रहा वुमेंस IPL
पहली बार आयोजित WPL नीलामी के लिए कुल 1,525 प्‍लेयर्स ने रजिस्‍ट्रेशन कराया और फाइनल लिस्‍ट 409 खिलाड़ियों की बनी। जिनकी नीलामी सोमवार से शुरु हुई। डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन मुंबई में 4 से 26 मार्च तक मुंबई के दो मैदानों पर खेला जाएगा और इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को हुई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk