कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईसीसी वुमेन वर्ल्ड कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की है। इससे पहले मिताली राज के 68 रन और यास्तिका भाटिया के 59, हरमनप्रीत कौर के नाबाद 57और पूजा वस्त्राकर के 34 रन की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 277 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला किक्रेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने 107 गेंदों पर 97 रन की जरुरी पारी खेली। इसके अलावा एलिसा हीली ने 65 गेंदों पर 72 रन, रेचेल हेन्स ने 43 रन और एलिस पेरी ने 28 रन की पारी खेली। बेथ मूनी 30 रन बनाकर नाबाद रहीं।

सेमीफाइनल के लिए मुश्किल हुआ रास्ता

भारत ने अभी तक 5 मैचों में 2 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। चार अंक के साथ भारत चौथै स्थान पर है। भारत को सेमीफाइनल में पहुचनें के लिए अपने दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। भारत का अगला मैच 22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ है, वहीं 27 मार्च को भारत की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से है।

मिताली और यास्तिका ने 77 गेंदों में ठोके 50-50 रन

मिताली राज और यास्तिका भाटिया ने 77 गेंदों में 50-50 रन बनाए और भारत के लिए एक अच्‍छा स्कोर खड़ा करने में योगदान दिया। लेकिन 32वें ओवर में ब्राउन की गेंद पर यास्तिका आउट हो गई। छह ओवर के बाद मिताली भी लेग स्पिनर अलाना किंग की गेंद पर डीप मिड-विकेट पर आउट हो गई। ऋचा घोष और स्नेह राणा भी जल्‍दी आउट हो गई। तब तक भारत ने 6 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे जबकि 8 ओवर बाकी थे।

हरमनप्रीत और पूजा ने 47 गेंदों में बनाए 64 रन

हरमनप्रीत और पूजा ने मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सुस्ती का फायदा उठाते हुए सिर्फ 47 गेंदों में 64 रन बनाकर भारत के लिए एक अच्‍छा स्‍कोर बना दिया। हालांकि हरमनप्रीत की किस्मत भी उसके साथ थी क्योंकि मूनी ने उसका कैच 34 रन पर धोखे से छोड़ दिया था। पूजा ने भी भारत के लिए कम समय में 34 रन की प्रभावशाली पारी खेली। आखिरी में भारत ने अपने 7 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए।