वाशिंगटन (आईएएनएस)। ट्विटर ने कैलिफोर्निया की सीनेटर और डेमोक्रेट की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस से कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आकउंट को बंद नहीं करेगा। हैरिस को भेजे गए एक पत्र में, ट्विटर ने उनके अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया है। दरअसल, ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति और उनके बीच हुई बातचीत का खुलासा करने वाले व्हिसलब्लोअर और अपने विरोधियों पर हमला करने के लिए ट्विटर का उपयोग किया था। इसी के चलते हैरिस ने ट्विटर से ट्रंप के अकाउंट को बंद करने का आग्रह किया था।

2020 अमेरिकी राष्टपति चुनाव : ट्रंप की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर कमला ने शुरू किया अपना चुनाव अभियान

ट्विटर पर कई बार बनाया गया दबाव

हैरिस का अभियान करने वाले लोगों ने बुधवार को सीएनएन को बताया, 'ट्विटर लोगों को धमकाने व हिंसक व्यवहार के लिए उकसाने के लिए अपने मंच का हुए दुरुपयोग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा है।' ट्विटर की एक बड़ी अधिकारी विजया गड़े ने पत्र में हैरिस से कहा, 'हम समझते हैं कि हमारा हां/नहीं का निर्णय बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है। हमने आपके पत्र में आपके द्वारा चिह्नित ट्वीट्स की समीक्षा की और वे हमारी किसी भी नीतियों का उल्लंघन नहीं करते हैं।' बता दें कि ट्रंप ने अपने सियासी विरोधियों पर हमला करने के लिए बार-बार ट्विटर का इस्तेमाल किया है। विवादास्पद पोस्ट को लेकर ट्विटर पर कई बार ट्रंप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के का दबाव बनाया गया है लेकिन वह अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है।

International News inextlive from World News Desk