जमशेदपुर : टीएसपीडीएल वर्कर्स यूनियन के सदस्यों का चंदा बढ़ाया गया है। अभी प्रति कर्मचारी एक माह में 25 रुपये देने होते हैं। लेकिन अब नए दर से यूनियन के सदस्यों को एक साल में एक मुश्त प्रति कर्मचारी अपने एक दिन के वेतन का बेसिक देना होगा। जो 60 रुपये से 85 रुपये प्रतिमाह होगा। यह बढ़ा हुआ चंदा एक अक्टूबर 2017 से प्रभावी माना जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया।

मजदूर हित में एकजुटता की सीख

कंपनी के बारा प्लांट स्थित यूनियन कार्यालय में बैठक हुई। इसमें बेहतर ग्रेड रिवीजन के लिए पूरी यूनियन टीम को राकेश्वर पांडेय ने बधाई दी। पांडेय ने सभी को मजदूर हित मे हमेशा एकजुट रहने की सीख दी। बैठक में बताया गया कि आगामी 31 अगस्त को कंपनी के अधिकारी पीके साहू अवकाश ग्रहण कर रहे हैं, ऐसे में तीन दिन पूर्व 28 अगस्त को एक समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी जाएगी। बैठक में यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट दिनेश कुमार ने बताया कि यूनियन अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर यूनियन के महासचिव अमनजी के साथ कोलकाता मुख्यालय में जाकर कर्मचारियों से जुड़े प्रमोशन के लंबित मामले का निपटारा कराया गया साथ ही कुछ अन्य मामले जो लंबित थे उस पर बात हुई है। संभावना जाताई गई कि इसी माह बोनस समझौता भी हो जाएगा। ग्रेड में बढ़ी राशि अगस्त माह के वेतन के साथ कर्मचारियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। बैठक में राकेश्वर पांडेय, दिनेश कुमार, सच्चिदानंद, एसबी राणा, अमनजी, त्रिदेव सिंह, संजीव सिंह, अनीश झा, बीडी सिंह, रमेश चौधरी, कमेटी मेंबर शशिभूषण मिश्रा, रंजन मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, मनोज सिंह, राजेश सिंह, उपेंद्र राय उपस्थित थे।