- परतापुर थानाक्षेत्र के गांव चंदसारा की घटना

- बदमाशों ने महिलाओं व बच्चों के साथ की बदसलूकी

- देर शाम तक सीमा के विवाद में उलझी रही पुलिस

Meerut : परतापुर थाना क्षेत्र के गांव चंदसारा में बीती देर रात दर्जनभर बदमाशों ने पांच मजदूर परिवारों के घर में डाका डाल दिया। बदमाशों ने मजदूरों को गन प्वाइंट पर लेकर 10 हजार रुपए की नकदी व आठ जोड़े कानों के कुंडल लूट लिए। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्रता की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देर शाम तक सीमा विवाद में उलझी रही। बदमाशों के भय से मजदूरों ने खरखौदा को पलायन शुरू कर दिया है।

रेलवे का काम

चंदसारा गांव में रेलवे विभाग के अंडर पास का काम चल रहा है। कई महीने से मध्य प्रदेश के रहने वाले मजदूर यहां काम कर रहे हैं। बीती रात करीब दो बजे करीब 10 बदमाश वहां आए और जबरन उनके आशियानों में घुस गए। बदमाशों ने हथियारों के बल पर राजकुमार, सुरेश, पप्पू, बबलू आदि को गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद घर की महिलाओं से जबरन कुंडल लूट लिए, और 10 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए।

सीमा विवाद

कई बार परतापुर थाने में घटना की सूचना दी गई। लेकिन खरखौदा थाने का मामला बताकर कोई वहां नहीं पहुंचा। रविवार की देर शाम वहां परतापुर पुलिस पहुंची। उस दौरान खौफजदा बदमाशों ने खरखौदा की ओर पलायन शुरू कर दिया था।

वर्जन

मामला अभी भी सीमा विवाद में उलझा है। हांलाकि मजदूरों से तहरीर ले ली गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

-धर्मेद्र चौहान, सीओ ब्रह्मपुरी

---