- शहर के स्कूलों में चलाया गया एक दिनी प्रशिक्षण अभियान

<- शहर के स्कूलों में चलाया गया एक दिनी प्रशिक्षण अभियान

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: ओल्ड कैंट स्थित रेड ईगल गैरीसन स्कूल व मेरी लूकस स्कूल एंड कॉलेज में बच्चों को भूकंप से बचाव के तरीके बताए गए. उनको भूकंप आने के दौरान कैसे क्लास से बाहर निकलना है, इस बारे में तकनीकी जानकारी दी गई. साथ ही अध्यापकों व कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के संबंध में एक दिन का विशेष प्रशिक्षण जिला नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से उपनियंत्रक राम अवध प्रसाद ने दिया.

पोस्टर और लेखन सामग्री ने बढ़ाई जानकारी

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भूकंप के संबंध में जानकारी व बचाव के तरीके बताए गए. कार्यक्रम में प्राथमिक उपचार, घायलों की मदद पर विस्तार से चर्चा की गई. मेरी लूकस स्कूल एंड कॉलेज में छात्रों के लिए पोस्टर, लेखन सामग्री आदि के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई, जिससे भूकंप से छात्र डरे नहीं बल्कि मजबूती से प्राकृतिक आपा के समय स्वयं व अन्य का बचाव कर सकें. प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. एलआर एंथोनी के द्वारा भूकंप पीडि़त जन मानस के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व मृतकों के प्रति संवेदना हेतु विशेष प्रार्थना से हुई.