GORAKHPUR: डीडीयूजीयू की आईक्यूएसी द्वारा नैक मूल्यांकन 'आवश्यकता एवं प्रक्रिया' सब्जेक्ट पर संबद्ध अनुदानित एवं राजकीय कॉलेजों के प्रिंसिपल एवं उनके आईक्यूएसी मेंबर्स की एक दिवसीय वर्कशॉप ऑर्गनाइज की गई। जिसमें चीफ स्पीकर नैक दिल्ली इकाई की डिप्टी एडवाइजर डॉ। प्रतिभा सिंह ने न सिर्फ नैक मूल्यांकन की आवश्यकता पर बल दिया बल्कि प्रतिभागियों को एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) भरने की पूरी प्रक्रिया समझाई। साथ ही मूल्यांकन में कॉलेजेज के समक्ष आने वाली कठिनाइयों एवं उसके निदान पर विस्तार से चर्चा की। वर्कशॉप की अध्यक्षता करते हुए गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। वीके सिंह ने प्रतिभागियों को नैक मूल्यांकन के लिए प्रोत्साहित किया। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अश्वनी मिश्रा ने नैक मूल्यांकन के लिए सरकार की गंभीरता का उल्लेख करते हुए प्रतिभागियों से बिना देर किए मूल्यांकन की तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारंभ करने की बात कही। उन्होंने चार-चार अनुदानित कॉलेजेज एवं राजकीय कॉलेजेज को चिन्हित कर इस वर्ष मूल्यांकन कराने का निर्देश दिया। यूनिवर्सिटी आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो। सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने मूल्यांकन संबंधी सभी समस्याओं के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। साथ ही पार्टिसिपेंट्स के सवालों का जवाब दिया।