World Cancer Day 2022 Quotes, Images, Slogans, messages, Status: इस धरती पर यूं तो लोग तमाम बीमारियों से लड़ते रहते हैं, लेकिन कैंसर उनमें से बहुत घातक है। ग्‍लोबल डेटा के मुताबिक कैंसर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जानलेवा बीमारी है। यही वजह है कि हर साल दुनिया में करीब 10 मिलियन यानि एक करोड़ लोग कैंसर से जिंदगी की जंग हार जाते हैं। यहां बता दें कि कैंसर जानलेवा जरूर है, लेकिन सही वक्‍त पर उचित इलाज मिलने पर मरीज पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हो जाता है। यही वजह है कि कैंसर बीमारी और इलाज के बारे में आम लोगों को जागरुक करने के लिए वर्ल्‍ड कैंसर डे 4 फरवरी को मनाया जाता है। कैंसर डे पर एक इंटरनेशनल कैंपेन के तौर पर साल 2019 में तीन साल का कैंपेन 'I Am and I Will' के नाम से लॉन्‍च किया गया था, जो 2021 में भी जारी है। कैंसर डे पर सभी के साथ शेयर करें ऐसे जोश भरे कोट्स जो कैंसर के खिलाफ हमारी लड़ाई को और भी मजबूत करेंगे।

World Cancer Day 2022 Quotes, Images, Slogans, messages, Status in Hindi: यहां चुनें कैंसर डे से जुड़े बेहतरीन कोट्स, स्‍लोगन और इमेज स्‍टेट्स और सभी के साथ करें शेयर...

1: कैंसर का भी इलाज होता है,
पर शक का इलाज कोई नहीं होता है.
World Cancer Day 2022

World Cancer Day 2021 Quotes, Images, Slogans, messages, Status | Pic courtesy: worldcancerday.org

2: मौत का दूसरा नाम कैंसर हैं,
इसे नज़र-अंदाज़ ना करे
वर्ल्‍ड कैंसर डे 2021

3: कैंसर को हराना है, हारना नहीं
सभी को समझाना है घबराना नहीं
World Cancer Day 2021

4: बीमारी नहीं महामारी है
कैंसर दुनिया पर भारी है
World Cancer Day

World Cancer Day 2021 Quotes, Images, Slogans, messages, Status | Pic courtesy: worldcancerday.org

5: समाज को सुन्दर स्वस्थ बनाना हैं
कैंसर को भगाना हैं
World Cancer Day 2021

6: कैंसर की वजह से कमजोर हूं
कम खाता पीता हूं,
पर सुन ऐ जिन्दगी
एक पल में मैं सदियां जीता हूं
World Cancer Day 2021

7: अब गुटखा नहीं है खाना
बस कैंसर को है दूर भगाना
वर्ल्‍ड कैंसर डे 2021

World Cancer Day 2021 Quotes in Hindi | Pic courtesy: worldcancerday.org

8: सब्र की इम्तिहान लेती है ये बीमारी
अपनों को तोड़ देती है ये परेशानी,
दिल और दिमाग में जद्दोजहद चलती है
अपनों की पहचान इसी समय चलती है
वर्ल्‍ड कैंसर डे

9: तम्बाकू से नाता तोड़ो
स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो
World Cancer Day 2021

10: कैंसर को निमन्त्रण मत दीजिए
गुटखा, तम्बाकू का सेवन बंद कीजिए
वर्ल्‍ड कैंसर डे 2022