तंबाकू से होता है कैंसर

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आज दुनियाभर में कैंसर के रोकथाम के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों को उन कारणों से अवगत कराने की कोशिश की जा रही है जो कैंसर को बढ़ने में मदद करते हैं. गौरतलब है कि ऐसे कई कारणों में तंबाकू सेवन को एक प्रमुख कारण के रूप में जाना जाता है जिसकी वजह से हर साल लाखों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. दिल्ली में राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट के विनीत तलवार ने कहा कि महिलाओं में जहां कैंसर की वजह हार्मोंस बढ़ना हो सकता है वहीं पुरुषों में कैंसर के लिए तंबाकू सेवन जिम्मेदार है. तंबाकू है सबसे अहम कारण

राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट के विनीत तलवार के अनुसार पुरुषों में कैंसर फैलने के लिए तंबाकू सबसे ज्यादा जिम्मेदार है. तलवार ने कहा तंबाकू चबाना, धूम्रपान करना या किसी अन्य प्रकार से तंबाकू सेवन कैंसर होने का प्रमुख कारक है. उल्लेखनीय है कि पुरुषों में कैंसर के 60 से 70 परसेंट मामलों में कैंसर की वजह तंबाकू ही होती है. इसके साथ ही तलवार ने कहा कि महिलाओं में कैंसर बढ़ने का प्रमुख कारण हार्मोंस का बढ़ना होता है. अगर WHO की रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो कैंसर से होने वाली 30 परसेंट मौतों को तंबाकू सेवन, एल्कोहल, अनियमित आहार और मोटापे पर कंट्रोल करके रोका जा सकता है.

दस सालों में 8.4 करोड़ लोगों की मौत

WHO की रिपोर्ट के अनुसार 2005 से 2015 के बीच 8.4 करोड़ लोग कैंसर की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. अगर कैंसर से मरने वाले पुरुषों की बात की जाए तो फेफड़े और मुंह के कैंसर के मामले ज्यादा सामने आते हैं. वहीं महिलाओं में ग्रीवा और ब्रेस्ट कैंसर प्रमुख होता है. गौरतलब है कि भारत में हर साल 11 लाख नए मामले सामने आते हैं तो पूरे विश्व का 7.8 परसेंट है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk