BCCI ने किया ट्वीट
खबरों की मानें, तो क्रिकेट वर्ल्डकप के पहले इंडियन टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है. इसका फर्स्ट लुक BCCI ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिये जारी किया है. इस ट्वीट में एक फोटो है, जिसमें कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी सहित पूरी टीम नई जर्सी पहने हुये खड़ी है. इस फोटो में धोनी के साथ रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर.अश्विन, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव और शिखर धवन नजर आ रहे हैं.

 

अंधेरे में खडे किये प्लेयर
आपको बता दें कि टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च करते हुये काफी सस्पेंस रखा गया था. BCCI ने फैंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिये लॉन्चिग से 10 मिनट पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें टीम इंडिया के प्लेयर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नई जर्सी पहनकर अंधेरे में खड़े थे. BCCI ने इसमें लिखा था कि, 'Good Morning #India Get ready for the big announcement from Melbourne'. हालांकि इसके कुछ देर बाद ही टीम की नई जर्सी का ऑफिशियल एनाउंसमेंट कर दिया गया.

 

कैसा है नया कलर
अब अगर टीम की नई जर्सी के बारे में बात करें, तो इस नई जर्सी का रंग हल्का नीला रखा गया है. इस जर्सी में कॉलर और स्लीव पर ऑरेंज कलर का बॉर्डर है, जबकि लोअर पॉकेट पर भी ऑरेंज कलर का बॉर्डर लगाया गया है. वहीं इसके साथ ही टीम इंडिया की टी-शर्ट पर हल्के डॉट से डिजाइन किया गया है. इसके अलावा इस जर्सी पर स्टार इंडिया लिखा हुआ है. आपको बता दें कि, इससे पहले दिसंबर में ही स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 3 साल के लिये इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी का टाइटल स्पांसर बनाया गया. BCCI सचिव संजय पटेल ने बोर्ड की मार्केटिंग कमेटी की बैठक के बाद बयान में कहा था, कि स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1 जनवरी 2014 से 31 मार्च 2017 तक के लिये टीम के प्रायोजन अधिकार दिये गये हैं. इसमें BCCI, ICC और ACC की प्रतियोगितायें शामिल होंगी.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk