कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Heart Day 2021: हिंदी के मुहावरे ऐसे होते हैं जिन्हें हम रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग करते हैं। जैसे दिल पर पत्थर रखना से लेकर दिल हार जाना तक, इन मुहावरों में आपको एक शब्द काॅमन होता है और वो शब्द है दिल। आइए जानते हैं दिल से जुड़े कुछ चर्चित मुहावरों और उनके अर्थ के बारे में।

मुहावरा : दिल की दिल में रह जाना

अर्थ : मनोकामना पूरी न होना

दिल पर हिंदी के 10 मुहावरे

मुहावरा : दिल पसीजना

अर्थ : किसी पर दया आना

दिल पर हिंदी के 10 मुहावरे

मुहावरा : दिल हार जाना

अर्थ : किसी के प्रति समर्पित होना

दिल पर हिंदी के 10 मुहावरे

मुहावरा : दिल पर पत्थर रखना

अर्थ : हानि होने पर चुप रहना

दिल पर हिंदी के 10 मुहावरे

मुहावरा : दिल की बात जुबान पर आना

अर्थ : मन की बात कहना

दिल पर हिंदी के 10 मुहावरे

मुहावरा : दिल दरिया होना

अर्थ : उदार होना

दिल पर हिंदी के 10 मुहावरे

मुहावरा : दिल बाग-बाग होना

अर्थ : खुश होना

दिल पर हिंदी के 10 मुहावरे

मुहावरा : दिल का गुबार निकालना

अर्थ : मन का मलाल दूर करना

दिल पर हिंदी के 10 मुहावरे

मुहावरा : दिल जीतना

अर्थ : खुश कर देना

दिल पर हिंदी के 10 मुहावरे

मुहावरा : दिल भर आना

अर्थ : दुखी होना

दिल पर हिंदी के 10 मुहावरे

National News inextlive from India News Desk