इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। World Hindi Diwas 2022 Poems, Shayari & Quotes: भारत कहें या हिंदुस्‍तान जिसमें तमाम भाषा और संस्‍कृति के लोग रहते हैं और इस देश के दिल में बसती है हिंदी। जी हां इसी हिंदी को समर्पित है 'हिंदी दिवस' जो 14 सितंबर को देश के साथ ही साथ पूरी दुनिया में सेलीब्रेट किया जाता है। तो इस खास मौके पर हम आप भी कुछ बेहतरीन कविताएं और कोट्स शेयर करके मनाएं हिंदी भाषा का पर्व...

Hindi Diwas 2022 Poems, Shayari & Quotes: भारत के कई राज्‍यों में रहने वाले लाखों लोग भले ही हिंदी नहीं बोलते हों, लेकिन हिंदी के बारे में आपको बता दें कि अंग्रेजी, स्‍पेनिश और मंदारिन के बाद हिंदी दुनिया की चौथी सबसे ज्‍यादा बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी देवनागरी लिपि में लिखी जाती है। हिंदी भाषा को मजबूत और समृद्ध बनाने वालों के योगदान को देखते हुए उन्‍हें हिंदी दिवस पर राजभाषा पुरस्‍कार से सम्‍मानित भी किया जाता है। अब यह बात कि हिंदी दिवस 14 सितंबर को ही क्‍यों मनाया जाता है। तो बता दें कि इसी दिन साल 1949 में भारत की संविधान सभा ने हिंदी को नवगठित राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था। साल 1953 में पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया, जो अब भारत देश में ही नहीं बल्कि विश्‍व के तमाम देशों में मनाया जाता है। इस दिन स्‍कूलों और सरकारी कार्यालयों में हिंदी भाषा, साहित्‍य और लेखन पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं...

Hindi Diwas 2022 Poems, Shayari & Quotes : इस हिंदी दिवस यानि 14 सितंबर 2021 को हम आप भी अपनी भाषा को सम्‍मान दें और हिंदी की कुछ बेहद प्रचलित और बेहतरीन कविताओं और कोट्स को सभी के साथ शेयर करें... यहां से चुनें अपनी पसंद की कविता या कोट्स और शेयर करें...

Hindi Diwas 2022 Shayari:
1: हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी...

2: हर कण में हैं हिन्दी बसी
मेरी मां की इसमें बोली बसी
मेरा मान है हिन्दी
मेरी शान है हिन्दी...

Hindi Diwas 2022 Poems, Shayari & Quotes

3: वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा...

4: भारत के गांव की शान है हिंदी
हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,
मेरे हिन्द की जान हिंदी
हर दिन नया वाहन हिंदी...

5: हिंदी से हिन्दुस्तान है
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान है...

Hindi Diwas 2022 Poems:
1: हिंदी थी वो जो लोगो के दिलों में उमंग भरा करती थी
हिंदी थी वह भाषा जो लोगों के दिलों मे बसा करती थी,
हिंदी को ना जाने क्या हुआ, रहने लगी हैरान परेशान
पूछा तो कहती है, अब कहां है मेरा पहले सा सम्मान

2: हिंदी-हिंदू हिन्दुस्तान,
कहते हैं, सब सीना तान,
पल भर के लिये जरा सोंचे इन्सान
रख पाते हैं हम इसका कितना ध्यान,
सिर्फ 14 सितम्बर को ही करते है
अपनी हिंदी भाषा का सम्मान

Hindi Diwas 2022 Quotes:
1: हिन्दी हमारी मातृभाषा है
इसे हर दिन बोलें
और हिन्दी दिवस के इस दिन
सबको हिन्दी में बोलने के लिए उत्साहित करें।

2: हिन्दी का सम्मान
देश का सम्मान है,
हमारी स्वतंत्रता वहां है
हमारी राष्ट्र भाषा जहां है...

3: सारे देश की आशा है
हिन्दी अपनी भाषा है,
जात-पात के बंधन को तोड़ें
हिन्दी सारे देश को जोड़े...

4: जैसे रंगों के मिलने से
खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी
बोली है हिन्दी

5: गर्व हमें है हिंदी पर
शान हमारी हिन्दी है,
कहते-सुनते हिन्दी हम
पहचान हमारी हिन्दी है...

6: हिन्दी पढ़ें, हिन्दी पढ़ाएं
मातृभाषा की सेवा कर
देश को महान बनाएं...

7: निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्‍या प्रेम देश से होगा उसे
वहीं वीर देश का प्‍यारा है
हिंदी ही जिसका नारा है

8: है भारत की आशा हिन्दी
है भारत की भाषा हिंदी...