मजिस्ट्रेट पद से हुए थे रिटायर
8 जुलाई 1913 को जन्में पीटर और पॉल्स लैंजररॉक आज 102 साल गुजर जाने के बाद भी हस्ती-खेलती जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। यह एक साथ रहते हैं और इनके काम भी लगभग एक जैसे ही रहते हैं। फिलहाल अभी ये दोनों जुड़वां भाई ओल्ड केयर होम में रह रहे हैं, लेकिन 99 साल की उम्र तक यह अपने घर पर ही रहा करते थे। बताते चलें कि 20वीं शताब्दी के मध्य तक यह दोनों भाई कोर्ट मजिस्ट्रेट पद पर तैनात थे और यहीं से रिटायर भी हुए।  

102 साल के जुड़वां भाई,जो जिंदगीभर औरतों से रहे दूर
औरतों के पीछे मत भागो
पॉल्स और पीटर से जब उनकी हैप्पी लाइफ का सीक्रेट पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि अपना वक्त कभी भी फालतू कामों में मत वेस्ट करो। इसके अलावा ज्यादा खाना भी स्वास्थय को खराब कर देता है। हम दोनों भाईयों ने जिंदगी को एक हसीन ख्वाब की तरह जिया है और हमें इसमें कोई शिकायत भी नहीं है। वैसे इन जुड़वा भाइयों की कहानी में सबसे बड़ा टि्वस्ट तब आया, जब इन्होंने औरतों से दूरी बनाने का डिसीजन लिया। जी हां पीटर और पॉल्स ने कभी शादी नहीं की और औरतों को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। फिलहाल ये जुड़वा भाई अगर 3 साल और जी लेते हैं, तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूएस के 105 साल के जुड़वां ब्रदर्स ग्लेन और डेल के नाम है।   

Courtesy: www.dailymail.co.uk

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk