नागपुर (पीटीआई)। दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने कोरोना संकट को देखते हुए नागपुर में लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। सोमवार को, 26 वर्षीय ज्योति जो सिर्फ 62.8 सेंटीमीटर लंबी हैं। उनके नाम दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला का रिकॉर्ड दर्ज है। ज्योति सोमवार को नागपुर की सड़कों पर लोगों में कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाने निकलीं। ज्योति ने नागपुर पुलिस के साथ मिलकर लोगों से आग्रह किया।

पुलिस की जीप के बोनट पर हुईं खड़ी

ज्योति ने पीटीआई को बताया कि नागपुर पुलिस ने उससे अनुरोध किया था कि वह घातक संक्रमण के बारे में सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना और लोगों को घर के अंदर रहने में उनकी मदद करें। जिसके बाद ज्योति पुलिस की जीप में बैठकर लोगों से अपील करने निकली। दुनिया की सबसे छोटी महिला ने जीप की बोनट पर खड़े होकर हाथ में माइक लेकर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय लोगों को बताए। अपने संबोधन के दौरान, उन्होंने लोगों से समर्थन करने का आह्वान किया।

लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की

ज्योति बताती हैं कि, प्रधानमंत्री ने जब से लॉकडाउन का एलान किया था कल 13 अप्रैल को वह पहली बार बाहर निकली, वो भी जारगरुकता फैलाने, 'मैंने देखा लोग गाड़ी लेकर सड़कों पर घूम रहे थे, कुछ पैदल चल रहे थे। ये लोग लॉकडाउन नियम का सख्ती से पालन नहीं कर रहे।मैंने लोगों से घर के अंदर रहने और समर्थन करने की अपील की। हमारे देश के पुलिस कर्मी और मेडिकल स्टाफ जान जोखिम में डालकर लोगों की भलाई कर रहे। मैं व्यक्तिगत रूप से इस काम की सराहना करती हूं।'

National News inextlive from India News Desk