- औली में सेलिब्रेट किया गया व‌र्ल्ड स्नो डे, बर्फीली ढलानों पर आईटीबीपी के जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

- टूरिस्ट्स के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बर्फ में किया एंज्वॉय

JOSHIMATH: व‌र्ल्ड फेम डेस्टिनेशन औली में व‌र्ल्ड स्नो डे सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर आईटीबीपी के जवानों ने औली की बर्फीली ढलानों पर स्कीइंग कर हैरतअंगेज करतब दिखाए। टूरिस्ट्स के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी जवानों के साथ बर्फ में जमकर एंज्वॉय किया।

व‌र्ल्ड स्नो डे सेलिब्रेशन

कार्यक्रम में भारतीय पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान औली के महानिरीक्षक (उत्तरी सीमांत) नीलाभ किशोर ने कहा कि संस्थान बर्फ पर की जाने वाली इस तरह की गतिविधियों के लिए औली फेमस है। उप महानिरीक्षक गंभीर सिंह चौहान ने कहा कि संस्थान एक दशक से औली में व‌र्ल्ड स्नो डे सेलिब्रेट कर रहा है। इस दिन इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशन की देख-रेख में यूरोप व एशिया के 45 देशों में 500 से अधिक इवेंट आयोजित किए जाते हैं। इसका उद्देश्य बर्फ पर खेलों का आयोजन करने वाले यूरोप और एशिया के देशों में लोगों को बर्फ के प्रति अवेयर करना है। उप महानिरीक्षक ने बताया कि औली को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाने के लिए वर्ष 2011 से जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में व‌र्ल्ड स्नो डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारी-कर्मचारी और विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों समेत कमल किशोर डिमरी, आईटीबीपी के सहायक सेनानी नरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।