मेरठ (ब्यूरो)। काउंसलर्स के मुताबिक बीते सालों के मुकाबले  युवाओं में खुदकुशी की प्रवृत्ति 20 फीसदी तक बढ़ी है। चौकाने वाली बात ये है कि सुसाइड के मामलों में 15 से 30 साल के किशोर व युवाओं का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। लेकिन समस्याओं से घिरकर मर जाना कोई सॉल्यूशन नहीं है। जिंदगी को जिंदादिली से जीना बहुत जरूरी है। इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए आज दुनियाभर में वल्र्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे मनाया जाएगा। डब्लयूएचओ ने इस साल पासपोर्ट फॉर लिविंग थीम जारी की है। इन सिग्नल को न करें इग्नोर

सुसाइड अटेम्प्ट करने से पहले व्यक्ति बहुत सारे सिग्नल देता है। इन्हें इग्नोर करने की बजाय समझना बहुत जरूरी होता है। अगर कोई व्यक्ति बहुत चुप रहने लगता है, उदास है तो उससे बात करें, उसे अकेला न छोड़े। काउसंलर्स कहते हैं कि लॉफिंग थेरेपी इसमें बहुत कारगार होती है।

यह है स्थिति

- 700  से अधिक मरीज रोजाना शहर के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मनोचिकित्सक के पास पहुंचते हैं।

- 100 से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना पहुंचते हैं।

- 250 से 300  मरीज मेडिकल कॉलेज की मेंटल हैल्थ ओपीडी में पहुंचते हैं।

- 2000 से अधिक मेरठ के मरीज रोजाना मरने की बात करते हैं।

- 70 प्रतिशत मेंटल डिसआर्डर से ग्रस्त मरीज सुसाइड अटेम्ट करते हैं।

- आत्महत्या दो तरह की होती है। पहली पूर्व निर्धारित, दूसरा इमोशनल सुसाइड।

- सबसे ज्यादा आत्महत्या मानसिक रोगियों द्वारा की जाती है।  

- 15 से 45 साल के लोगों में सबसे ज्यादा होती है सुसाइड करने की प्रवृति।

- 2003 में वल्र्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे की शुरुआत की गई थी।

'सुसाइड करना समस्या का हल नहीं होता है। किसी व्यक्ति में ऐसी प्रवृत्ति विकसित हो रही है तो उसे कभी भी अकेला न छोड़ें। उसके आसपास का माहौल खुशनुमा बनाने की कोशिश करे।'

- डाॅ. कमलेंद्र किशोर, साइकेट्रिस्ट

'डोपामाइन और सेरोटोनिन हार्मोन का लेवल कम होने पर डिप्रेशन, मेंटली व पर्सनैलिटी डिसऑर्डर, स्ट्रेस बढने लगता है। इसी वजह से सुसाइड का विचार मन में आने लगता है। प्रॉपर ट्रीटमेंट देकर इसे रोका जा सकता है।'

- डाॅ. विभा नागर, क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट

'इंसान को हर परिस्थिति से डटकर मुकाबला करना चाहिए। मुश्किलें सबकी लाइफ में आती हैं। पॉजिटिव सोच बनाकर रखनी चाहिए। सबसे घुल-मिलकर रहें।'

- दीपिका शर्मा, क्लीनिकल काउंसलर

meerut@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk