पुरुष टी-20 विश्व विजेता :- (अप्रैल 2016)
मार्लोन सैमुअल्स के धमाकेदार अर्धशतकीय (नाबाद 85 रन, 9 चौका, 2 छक्का) प्रहार के बाद आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट (नाबाद 34 रन, 10 गेंद, 1 चौका, 4 छक्का) के लगातार 4 छक्कों की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां ईडन गार्डन में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। यह दूसरी बार है जब वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2012 में श्रीलंका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज पहली टीम है जिसने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता है।

एक साल में तीन बार विश्‍व विजेता बना वेस्‍टइंडीज

महिला टी-20 विश्व विजेता :- (अप्रैल 2016)
महिला कैरेबियाई बल्लेबाज हेली मैथ्यूज के करियर के पहले अर्धशतक और कप्तान स्टेफनी टेलर के साथ उनकी पहले विकेट की रिकार्ड शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां फाइनल में तीन बार के गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्व टी20 का खिताब जीता।

एक साल में तीन बार विश्‍व विजेता बना वेस्‍टइंडीज

अंडर-19 विश्व विजेता :- (फरवरी 2016)

14 फरवरी 2016 को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को करारी शिकस्त देकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम से सभी को उम्मीदें थीं लेकिन वेस्टइंडीज की जूनियर टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज करके सभी को चौंका दिया।

एक साल में तीन बार विश्‍व विजेता बना वेस्‍टइंडीज

inextlive from Cricket News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk