साउथैम्प्टन (एएनआई)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन सोमवार को बिना एक भी गेंद फेंके बारिश ने एक बार फिर से खेल बिगाड़ दिया। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'अपडेट: चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया। हम अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने यहां आकर जोश बनाए रखा।' चल रहे फाइनल का पहला दिन भी बारिश के कारण रद हो गया था अब चौथा दिन भी पूरा धुल गया। हालांकि रिजर्व डे पर फैसला पांचवें दिन दोपहर बाद लिया जाएगा।

आईसीसी पर उठ रहे सवाल
इससे पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में बारिश के कारण लगातार रुकावटों के बाद यूके में किसी बड़े आईसीसी मैच को न कराने की वकालत की। पीटरसन ने ट्वीट किया, "मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन एक महत्वपूर्ण मैच यूके में नहीं खेला जाना चाहिए।" यही नहीं कई दिग्गजों ने आईसीसी की आलोचना की है।

ऐसा है टेस्ट का हाल
जैमीसन तीसरे दिन न्यूजीलैंड के नायक थे क्योंकि उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में ब्लैक कैप्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। 26 वर्षीय जैमीसन, जिन्होंने फरवरी 2020 में केवल भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया, उन्होंने विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। इसके बाद जैमीसन ने लगातार गेंदों में इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के विकेट लेने से पहले खतरनाक ऋषभ पंत (4) को भी आउट किया। इसी के साथ भारत 217 रनों पर सिमट गया। जवाब में, सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (30) और डेवोन कॉनवे (54) ने 70 रन की साझेदारी के साथ कीवी टीम को सधी शुरुआत दिलाई। हालांकि न्यूजीलैंड के दो विकेट पर 101 रन है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk