साउथैम्प्टन (पीटीआई)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पांचवें दिन का खेल मंगलवार को खराब मौसम के कारण देर से शुरु होगा। फिलहाल पिच पर कवर बिछा है और बूंदा-बांदी हो रही है। पहले और चौथे दिन पूरी तरह से धुलने के बाद, फाइनल मुकाबला अब भारत की पहली पारी के 217 के स्कोर के बाद न्यूजीलैंड के साथ 2 विकेट पर 101 रन बनाकर ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

मैच का परिणाम निकलना मुश्किल
चार दिनों में केवल 141.2 ओवर का खेल संभव हो पाया है और एकतरफा फाइनल के लिए इंग्लैंड के चयन की केविन पीटरसन और वीरेंद्र सहवाग ने तीखी आलोचना की है। बुधवार को हालांकि रिजर्व डे रखा गया है, जोकि छठा दिन होगा मगर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मैच का परिणाम निकलना मुश्किल है और ड्रॉ का मतलब होगा कि भारत और न्यूजीलैंड को संयुक्त चैंपियन घोषित किया जाएगा।

पांचवें दिन खेले जाएंगे 91 ओवर
पांचवें दिन मैच में 91 ओवर खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने हर सेशन की टाइमिंग के बारे में जानकारी दी है। पहला सेशन 4-6 बजे तक खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेशन 6:40-8:40 तक चलेगा। वहीं तीसरा सेशन 9-11 बजे तक भारतीय समयानुसार खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk