कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 18 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। यह यकीनन 21वीं सदी के सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित टेस्ट मैचों में से एक है। जो टीम जीतेगी वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी उठाने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रच देगी। ICC ने 2019 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत सबसे लंबे प्रारूप के साथ-साथ ODI और T20 विश्व कप के लिए एक प्रमुख आयोजन के लिए की थी।

ट्राॅफी का इंतजार
भारत और न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे। महामारी के कारण कई खेलों के पूरा नहीं होने के कारण डब्ल्यूटीसी में रैंक तय करने के नियमों को बीच में ही बदल दिया गया था। दोनों टीमें अब लंबे अंतराल के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में जीत का लक्ष्य लेकर चल रही हैं। भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में एक खिताब के साथ आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। दूसरी ओर, कीवी टीम 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता रही थी।

कीवी टीम फाॅर्म में
हाल ही में टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के साथ न्यूजीलैंड इस फाइनल में प्रवेश कर रहा है। दूसरे गेम में 8 विकेट से जीत के बाद उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली। भारतीय टीम ने नई परिस्थितियों के साथ ढलने के लिए इंग्लैंड में कुछ इंट्रा-स्क्वाड मैच खेले। वे इस साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे।

डब्ल्यूटीसी फाइनल कब और कहां है?
डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 से 22 जून 2021 तक साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा।

डब्ल्यूटीसी फाइनल कब शुरू होगा?
डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रत्येक दिन का सामान्य प्रारंभ समय भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा।

डब्ल्यूटीसी फाइनल लाइव कहां देखें?
डब्ल्यूटीसी फाइनल का सीधा प्रसारण अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर और हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर भी प्रसारित किया जाएगा।

डब्ल्यूटीसी फाइनल ऑनलाइन कैसे देखें?
फाइनल का हॉटस्टार पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में हाॅटस्टार एप होना जरूरी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk