कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुक्रवार से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच शुरु होने जा रहा है। यह काफी बड़ा मैच है। ऐसे में विराट कोहली एंड टीम की नजर पिच पर जरूर होगी। साउथैम्प्टन के एजेस बाउल मैदान के हेड ग्राउंड्समैन साइमन ली को पिच बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। वह काफी मेहनत से पिच बना रहे हैं। क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में ली कहते हैं, 'एजेस बाउल में यहां डब्ल्यूटीसी फाइनल होना काफी बड़ा अवसर है, जाहिर है कि महामारी अगर नहीं होती तो यह मैच यहां नहीं होता, इसलिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे टेस्ट के सबसे बड़े खेल के लिए पिच तैयार करने का मौका मिला। यह बहुत बड़ा अवसर है।"

मैच से पहले तैयार शानदार पिच
ली कहते हैं, "जब पिच की तैयारी के काम की बात आती है तो आप कुछ भी जल्दी नहीं कर सकते हैं। मई के अंत से पहले यहां काम शुरु नहीं हो सकता था। तब तक हमने अभ्यास पिचों को रोल आउट करना शुरू कर दिया था और टेस्ट पिच को उसके कुछ समय बाद शुरू किया गया है क्योंकि आप इसे समय से पहले तैयार नहीं करना चाहते हैं। इसे मैच से पहले तैयार करना आदर्श होता है।"

एजेस बाउल में भारत का रिकाॅर्ड
भारत का साउथैम्प्टन में टेस्ट रिकाॅर्ड कुछ खास नहीं है। भारत ने दोनों टेस्ट मैच (2014 और 2018) में गंवाए हैं, जबकि न्यूजीलैंड साउथैम्प्टन में अपना पहला टेस्ट खेलेगा। ली कहते हैं, "इस टेस्ट के लिए पिच की तैयारी थोड़ी आसान है क्योंकि हम एक तटस्थ स्थान हैं, हम आईसीसी द्वारा निर्देशित हैं, लेकिन हम सभी चाहते हैं कि एक अच्छी पिच हो जो टीमों के बीच एक समान प्रतियोगिता प्रदान करे।"

पेस और बाउंस होगा
फाइनल मैच की पिच कैसी होगी। इस पर बात करते हुए ली कहते हैं, 'यह कुछ ऐसा है, जैसे कि यहां कुछ गति और उछाल तो होगी। इंग्लैंड में ऐसा करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि मौसम ज्यादातर समय हमारी मदद नहीं करता है, लेकिन पूर्वानुमान है कि धूप ज्यादा रहेगी मगर बारिश के होने के पूरे चांस हैं। इसलिए हमें उम्मीद है कि हमें कुछ गति वाली और एक कठिन पिच मिलेगी।' ली ने आगे कहा, "पेस सिर्फ रेड-बॉल क्रिकेट को रोमांचक बनाता है, मैं एक क्रिकेट प्रशंसक हूं और मैं एक ऐसी पिच का निर्माण करना चाहता हूं, जहां क्रिकेट प्रेमियों को हर गेंद को देखना पड़े। मेडन ओवर काफी रोमांचक हो सकता है अगर यह गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के बीच कौशल की लड़ाई है। तो, हाँ, अगर हम पिच में कुछ गति और उछाल प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन सीम मूवमेंट की ओर एकतरफा नहीं, तो हम खुश होंगे ।"

मौसम पर काफी कुछ निर्भर
वर्तमान में, फाइनल के मैच के दिनों के लिए पूर्वानुमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और हल्की बारिश होगी। ली का मानना ​​​​है कि अगर हालात ज्यादातर शुष्क रहे और मैच अंतिम दो दिनों तक चले तो स्पिन भी एक महत्वपूर्ण कारक बन सकता है। ली कहते हैं,
"जैसा कि मैंने कहा, पूर्वानुमान ठीक लग रहा है, यहां पिचें बहुत जल्दी सूख जाती हैं क्योंकि इसमें कुछ रेत मिली होती है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk