साउथैम्प्टन (एएनआई)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला सेशन एजेस बाउल में लगातार बूंदा बांदी के कारण धुल गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "अपडेट: दुर्भाग्य से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन के पहले सत्र में कोई खेल नहीं होगा। #WTC21।"

अश्विन ने शेयर किया बारिश का वीडियो
इससे पहले, भारत के स्पिन स्पीयरहेड आर अश्विन ने एजेस बाउल के सीन को शेयर किया क्योंकि बारिश जारी थी। अश्विन ने मैदान का वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "कैमरे में रेनकोट भी है।" उनकी पत्नी प्रीति नारायणन ने भी मैदान का वीडियो शेयर किया जिसमें बारिश नजर आ रही है। बता दें इस फाइनल टेस्ट के सभी पांच दिनों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है, इसलिए ICC ने 23 जून को एक रिजर्व डे जोड़ा है, लेकिन कोई परिणाम नहीं होने की स्थिति में, दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

आईसीसी ने रखा है रिजर्व डे
रिजर्व डे को पूरे पांच दिनों के खेल को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित किया गया है, और इसका उपयोग केवल तभी किया जाएगा बारिश के चलते जितना मैच बर्बाद हुआ है उतना दोबारा न हो सके। रिजर्व डे पर मैच पहुंचने पर दोनों टीमें काफी जोर लगाएंगी। हालांकि इस दिन भी निर्धारित समय के अंदर परिणाम नहीं निकला तो मैच को रद कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk