उलान-उदे (रूस) (एएनआई)। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने मंगलवार को यहां अंतिम -16 चरण में एक कड़ी जंग में जीत के बाद विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मैरी कॉम ने थाईलैंड की जटामास जितपॉन्ग के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की। जितपांग ने मैच में मैरीकाॅम को कड़ी टक्कर दी मगर वह अपने प्रदर्शन से अंक नहीं जुटा पाईं और आखिर में बाजी मैरीकाॅम ने मारी। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बाॅक्सर मैरीकाॅम ने शुरुआती दौर में बाई के जरिए अंक प्राप्त किए थे। मैरीकॉम 51 किग्रा डिवीजन में अपने पहले विश्व पदक का पीछा करते हुए दूसरे दौर में तेजी से आगे बढ़ीं।


स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने दी बधाई
मैरीकाॅम की इस जीत पर स्पोर्ट्स मिनिस्टर किरण रिजिजू ने टि्वटर पर भारतीय महिला बाॅक्सर को बधाई दी। रिजिजू ने लिखा, 'मैरी काॅम की शानदार शुरुआत, मैरी काॅम ने थाईलैंड की बाॅक्सर को 5-0 से हराकर वुमेन वर्ल्ड बाॅक्सिंग चैंपियनशिप के क्वाॅर्टर फाइनल में जगह बना ली है।'

भारतीय महिला बाॅक्सर को स्वीटी हारी
एक तरफ जहां मैरीकाॅम ने क्वाॅर्टर फाइनल में जगह बनाकर भारतीय फैंस को गौरवान्वित किया। वहीं एक अन्य भारतीय महिला बाॅक्सर की हार ने सबको निराश कर दिया। वर्ल्ड चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता स्वीटी बूरा (75 किग्रा) को अंतिम-16 में हार का सामना करना पड़ा। स्वीटी को यूरोपियन खेलों की स्वर्ण पदक विजेता वेल्स की लॉरेन प्राइस के हाथों 1-3 से हार मिली। प्राइस पिछली बार की कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन हैं।