मुंबई, (पीटीआई)। एक्ट्रेस और फिल्म मेकर दिव्या खोसला कुमार को लगता है कि दुनिया महिलाओं के बिना बेहत रूखी सूखी होगी। वे मानती हैं कि उनके आसपास कई महिलाएं हैं जिनसे उन्हें काफी इंस्प्रेशन मिलती है। दिव्या ने ये भी कहा है कि बतौर औरत जन्म लेना काफी खूबसूरत है और उन्हें इस बात पर खासा गर्व महसूस होता है कि वे एक महिला हैं। वे कहती हैं कि पुरुष इस बात की खूबसूरती को नहीं समझ सकते। औरतें बहुत जैंटिल और केयरिंग होती हैं , उनके मन में दुनिया में सबके लिए प्यार होता है। दिव्या बिना औरतों के दुनिया की कल्पना भी नहीं कर सकती क्योंकि उसके बिना ये संसार काफी बोरिंग हो जायेगा।

प्रेणना देती हैं महिलायें

दिव्या का कहना है अगर औरतें अपने आप को इस नजरिये से देखेंगी तो उन्हें अपने आप पर गर्व होगा। अपने आसपास की औरतों को देखिए कि वे कितनी प्रेणनादायक हैं। वो महसूस करती हैं कि आज के समय में महिलायें दुनिया में बहुत कुछ शानदार कर रही हैं। वे हर वक्त अपने आसपास मौजूद औरतों से इंस्प्रेशन लेती हैं।

एक्टिंग भी करती रही हैं

दिव्या फिल्ममेकर होने के साथ अभिनय भी करती रही हैं उन्होंने 'लव टुडे', 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' और 'बुलबुल' टाइटिल से शॉर्ट फिल्म में काम किया है। टी सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार उनके हसबेंड हैं और उनका रुहान नाम के एक बेटा है। दिव्या ने फिल्म 'यारियां' और 'सनम रे' का डायरेक्शन भी किया है। दोनों ही फिल्मों को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया था।

काम को आसान बनाता है जुनून

ये पूछने पर कि बतौर महिला इतनी सारी जिम्मेदारियों को निभाना आसान होता है क्या, दिव्या का कहना है कि दुनिया में कुछ भी आसान नहीं होता। वे इसे जेंडर से जोड़ कर नहीं देखतीं, सिर्फ कड़ी मेहनत और काम के लिए आपका जूनून उसे आसान बनाता है। दिव्या की आने वाली फिल्म है 'सत्मेव जयते 2' जिसमें वे जॉन अब्राहम के साथ काम कर रही हैं और ये 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में अपने रोल को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं और कहती हैं कि ये एक एक्शन से भरपूर पैट्रियॉटिक फिल्म हैं जिसे कर के उन्हें काफी खुशी मिली है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk