नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के नौ अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्रों के उद्घाटन किया। इस दाैरान उन्होंने कहा कि यहां कोविड​​​​-19 मामलों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है लेकिन सरकार अब तीसरी लहर को लेकर चिंतित है। कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना है। यूके में कोरोना वायरस की तीसरी वेव का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जबकि वहां पर 45 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। इसके मद्देनजर हमें पूरी तैयारी करनी होगी। दिल्ली सरकार तीसरी लहर की तैयारी के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। अस्पतालों में बेड आदि तैयार किए जा रहे हैं।

दूसरी लहर से प्रभावित हुई दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोविड-19 की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। दिल्ली ने पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से 20 अप्रैल को नए 28,395 कोरोना वायरस मामलों की सबसे बड़ी स्पाइक दर्ज की थी और कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी की शिकायत की थी। दिल्ली सरकार ने मामलों पर अंकुश लगाने के लिए 19 अप्रैल को कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर राष्ट्रीय राजधानी में लाॅकडाउन कर दिया था।

अनलॉक चरण 7 जून को शुरू हुआ

हालांकि जैसे ही सकारात्मकता दर 0.5 प्रतिशत से नीचे आई, अनलॉक चरण 7 जून को शुरू हुआ। आदेशों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा कोविड-19 स्थिति को देखते हुए जिम, स्पा, सैलून, बार, रेस्तरां बंद हैं। हालांकि बाजार, मॉल ऑड-ईवन के आधार पर खुले हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में 3,922 सक्रिय मामले हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 14,01,977 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk