ऐसे पासवर्ड चुटकियों में टूट जाते हैं,आपके भी ऐसे हैं तो तुरंत बदल डालें
हैकर्स के नजरिए से कीपर सिक्योरिटी की लिस्ट में सबसे पहले आता है ये पासवर्ड। ये है 123456। आपने भी अगर यही पासवर्ड साइन कर रखा है तो फौरन बदल डालिए इसे।


ऐसे पासवर्ड चुटकियों में टूट जाते हैं,आपके भी ऐसे हैं तो तुरंत बदल डालें
अगला सबसे आसान पासवर्ड हो सकता है qwerty। की-बोर्ड के एक ही लाइन में आने वाले ये लेटर्स भी हैकर्स के नजरों में सबसे ऊपर ही रहते हैं।


ऐसे पासवर्ड चुटकियों में टूट जाते हैं,आपके भी ऐसे हैं तो तुरंत बदल डालें
अगर आपका सिस्टम आठ अंकों का पासवर्ड मांग रहा है तो ज्यादातर लोग 12345678 को भी अपना पासवर्ड बना लेते हैं। आपका है तो आप भी इस पर गौर करिएगा।

पढ़ें इसे भी : गौर करिए...अपने प्यारे Facebook के बारे में क्या ये सब भी जानते हैं आप


ऐसे पासवर्ड चुटकियों में टूट जाते हैं,आपके भी ऐसे हैं तो तुरंत बदल डालें
अब एक बार फिर गौर करिएगा। कहीं आपका पासवर्ड 11111 तो नहीं। हैकर्स के शातिर दिमाग से ये पासवर्ड भी बचा नहीं है।


ऐसे पासवर्ड चुटकियों में टूट जाते हैं,आपके भी ऐसे हैं तो तुरंत बदल डालें
आपको अगर 10 डिजिट्स का पासवर्ड देना होता है तो अक्सर आप भी 1234567890 देने में ही अपनी बुद्धिमानी समझते हैं। यहां आपको बता दें कि ऐसा है नहीं। आपने भी अगर ऐसा ही कर रखा है, तो इसको बदल दीजिए।

पढ़ें इसे भी : ऑनलाइन सिक्योरिटी! प्रोफेशनल हैकर से जानिए पैसा सुरक्षित रखने के तरीके


ऐसे पासवर्ड चुटकियों में टूट जाते हैं,आपके भी ऐसे हैं तो तुरंत बदल डालें
10101010 को अगर आपने पासवर्ड बनाया है तो ये भी आपके अकाउंट के लिए सेफ नहीं होगा।


ऐसे पासवर्ड चुटकियों में टूट जाते हैं,आपके भी ऐसे हैं तो तुरंत बदल डालें
कई लोग अंग्रेजी के password को ही अपने अकाउंट का पासवर्ड बना लेते हैं। ये भी हैकर्स के दिमागी करतब से बचा नहीं है।

पढ़ें इसे भी : अगर किसी मोबाइल फोन में नहीं है ये फीचर तो 28 फरवरी के बाद नहीं हो सकेगा आयात


ऐसे पासवर्ड चुटकियों में टूट जाते हैं,आपके भी ऐसे हैं तो तुरंत बदल डालें
123123 को अगर आपने अपना पासवर्ड बनाया है तो भी आपके लिए असुरक्षा की संभावनाएं बेहद ज्यादा हैं।


ऐसे पासवर्ड चुटकियों में टूट जाते हैं,आपके भी ऐसे हैं तो तुरंत बदल डालें
987654321। उल्टी गिनती के आधार पर अगर आपने ये पासवर्ड रखा है, तो भी उसको बदल डालिए।


ऐसे पासवर्ड चुटकियों में टूट जाते हैं,आपके भी ऐसे हैं तो तुरंत बदल डालें
आपने अगर 000000 को अपने अकाउंट का पासवर्ड बनाया है तो ये आपके लिए अनसेफ है।

Technology News inextlive from Technology News Desk