कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Wrestlers Protest : दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीती 23 अप्रैल से देश के जानेमाने रेसलर्स धरने पर बैठे हैं। विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया समेत कई अन्य इंडियन रेसलर्स यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले ने खेल की दुनिया में एक भूचाल सा लिया है। अब तक खेल जगत के अधिकांश मशहूर खिलाड़ी इन रेसलर्स के सपोर्ट में आ चुके हैं। इसके अलावा इस मामले ने राजनीति के क्षेत्र में भी हलचल पैदा कर दी है क्योंकि जिन बृजभूषण शरण सिंह पर याैन शोषण के आरोप लगे हैं वह बीजेपी सांसद भी हैं। अब तक कई बड़े राजनेता भी धरने पर बैठे रेसलर्स से मिल चुके हैं।

सुरेश कलमाड़ी किए गए थे गिरफ्तार

इसके पहले काॅमनवेल्थ गेम्स घोटाला भी खेल जगह के चर्चित व बड़े मामलों में से एक रहा। यह घोटाला साल 2011 में सामने आया। कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में देश को करीब 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगने का अनुमान है। इस पूरे मामले में सुरेश कलमाड़ी का नाम सामने आया था जो उस समय कांग्रेस सांसद होने के साथ आयोजन समिति के अध्यक्ष भी थे। उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था।

शशि थरूर को देना पड़ा था इस्तीफा

इसके पहले देश में आईपीएल कोच्चि विवाद भी काफी चर्चा में रहा है। यह मामला साल 2010 का है। इस मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर चर्चा में थै। थरूर उस समय विदेश राज्यमंत्री थे। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी दोस्त सुनंदा पुष्कर को आईपीएल कोच्चि टीम में 70 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी दिलवाने के लिए नियमों को तोड़ा है। काफी हंगामें के बाद शशि थरूर को पद से इस्तीफा देना पड़ा था।