सीसीएसयू से संबंधित प्राइवेट एग्जाम के पांच पेपर्स में पूछे जा चुके हैं गलत सवाल

टाइपिस्ट और प्रिंटिंग वालो की गलती बता रही सीसीएसयू

Meerut. सीसीएसयू से संबंधित प्राइवेट एग्जाम के दौरान पेपर्स में गलत सवाल पूछे जा रहे हैं. गौरतलब है कि अभी तक पांच पेपर ऐसे हुए हैं, जिनमें गलत सवाल पूछे जा चुके हैं. पेपर्स में पूछे जा रहे गलत सवाल सीधे तौर पर सीसीएसयू की लापरवाही का नतीजा है. ये बात अलग है कि सीसीएसयू इस लापरवाही का ठीकरा टाइपिस्ट और प्रिंटिंग वालो के सिर फोड़ने में लगा है. इस सबके बीच स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट को लेकर चिंता सताने लगी है.

एक नजर में..

सीसीएसयू संबंधित एमए फ‌र्स्ट ईयर का ड्राइंग का एग्जाम हुआ था, जो आउट ऑफ सलेबस आया था. जिसे दोबारा करवाया जा चुका है.

22 मार्च को एमए प्राइवेट के ऑपरेशन रिसर्च के पेपर के दो सेट्स में एक जैसे गलत सवाल पूछे गए थे.

22 मार्च को ही बीएससी प्राइवेट का साइंस का पेपर था. जिसमें एक सवाल के चारों ऑप्शन एक जैसे थे.

23 मार्च को एमए स्टेटिक्स के पेपर में एक सवाल के दो आप्शन एक जैसे आए थे.

25 मार्च सोमवार को एमए प्राइवेट के मैथमेटिक्स के पेपर में भी एक सवाल के चारों ऑप्शन एक जैसे थे.

पेपर गोपनीय जगह पर टाइप होते हैं और छपते हैं. प्रिंटिंग में ऐसी गलतियां होने की आशंका रहती है. प्राइवेट कंपनीज में अनट्रेंड टाइपिस्ट की वजह से भी कुछ गलतियां हो जाती हैं. इस तरह के पेपर पर सीसीएसयू विचार कर निर्णय लेगा.

प्रो. वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू