ऐसी है जानकारी
इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि इस टैब पर आपको 2GB की रैम मिलेगी और ये एंड्रॉयड v5.1 OS पर रन करेगा। गीकबेंच पर इसको लेकर ये भी इशारा किया गया है कि टैबलेट ओरिजनल पर एक वृद्धिशील अद्यतन करेगा। इसके सिंगल कोर परफॉर्मेंस टेस्ट में 985 और मल्टी कोर टेस्ट में 3268 का परिणाम दिखाया गया है। जियोमी Mi पैड के पहले वर्जन को पावर दे रहा था Nvidia Tegra K1 SoC, जिसको सिंगल कोर टेस्ट में 1100 और मल्टी कोर टेस्ट में 3400 का परिणाम मिला था।    

3 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च
आगे की रिपोर्ट कहती है कि Mi पैड के नए वर्जन का डिस्प्ले 7.9 इंच का होगा। हो सकता है कि इसको जियोमी Mi5 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाए। वहीं इस तरह की खबरें भी सुनने को मिल रही हैं कि कंपनी अपने इस फोन को 3 दिसंबर को लॉन्च करेगी। वैसे कंपनी की ओर से अभी इसके बारे में भी कुछ आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है।  

ऐसा भी सुनने को है मिला
उधर जियोमी Mi 5 के बारे में भी ऐसी अफवाहें सुनने को मिल चुकी हैं कि ये फोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन का QHD डिस्प्ले 5.5 इंच का होगा। इसपर यूजर को 4 GB की रैम मिलेगी। साथ ही फोटो क्लिक करने के लिए 16 MP का रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk