बीजिंग (आईएएनएस)चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने वाटरफॉल डिस्प्ले के साथ एक नए स्मार्टफोन को पेटेंट कराया है। पेटेंट सितंबर 2019 में चीनी पेटेंट कार्यालय, CNIPA में दायर किया गया था और इसे 3 अप्रैल को पब्लिश किया गया है। अब, पेटेंट को डब्ल्यूआईपीओ (वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस) के ग्लोबल डिज़ाइन डेटाबेस में शामिल किया गया है। यह नया यूआई ये बताता है कि कंपनी के आने वाले नए स्मार्टफोन में वॉटरफॉल डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, फोन का डिस्प्ले किनारे पर कर्व होगा, जो पूरी तरह से साइड्स को कवर करता हुआ नजर आएगा। यह संभव है कि कंपनी का लक्ष्य Mi Mix Alpha के लिए एक सस्ता विकल्प तैयार करना हो।

पहले भी डबल डिस्प्ले स्मार्टफोन को कंपनी ने कराया था पेटेंट

इससे पहले, कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ एक नए डबल डिस्प्ले स्मार्टफोन का भी पेटेंट कराया था। पेटेंट के मुताबिक, प्राइमरी डिस्प्ले अल्ट्रा-स्लिम बेज़ेल्स और ईयरपीस टॉप के साथ किसी भी अन्य फोन की तरह है। Xiaomi द्वारा पेटेंट कराए गए दो डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में सेकेंडरी डिस्प्ले छोटा है। कुछ अफवाहों की मानें तो इसका कैमरा बाकी फोन की तुलना में काफी शानदार होगा। इससे पहले Xiaomi ने 13 फरवरी को अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Mi 10 लॉन्च किया था। इस फोन में दमदार बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप उपलब्ध है।

Technology News inextlive from Technology News Desk