नई दिल्ली, (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस COVID-19 के खतरे से जूझ रहे इंडिया के लोगों के लिए एक खास खबर सामने आई है। चीनी हैंडसेट निर्माता शाओमी ने आज ये कहा है कि वे भारत में लाखों N95 और प्रोटेक्टिव सूटस डोनेट करेगी। शाओमी इंडिया के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट, मनु जैन ने बताया कि ये मास्क दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक जैसे राज्यों में बांटे जाएंगे। इतना ही नही हैंडसेट मेकर्स एम्स जैसे सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को भी सुराक्षत्मक सूट दान करेंगे।

सुरक्षा के उपायों का किया पालन

जैन ने कहा कि शाओमी इंडिया में एहतियात के कई उपाय किए गए हैं, जैसे कि बिजनेस ट्रैवलिंग में कटौती, और बाहरी कामों में कमी। इसके अलावा उन्होंने अपने कर्मचारियों और सभी पार्टनर्स को सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने और अपने हाथों को साफ और सेनेटाइज रखने को भी कहा। कंपनी ने ये भी वादा किया कि वे कॉरपोरेट ऑफिस, वेयरहाउस, सर्विस सेंटर, एमआईहोम और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में सारी फैसेलिटी देने के साथ राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा जारी लॉकडाउन ऑर्डर को फॉलो करेंगे।

होम डिलीवरी की सुविधा

कंपनी के अनुसार देश के सभी Mi होम्स में 'डिलीवरी ऑन कॉल' सर्विस को एक्टिव कर दिया है, जिससे यूजर्स अपने निकटतम Mi होम को कॉल कर सकते हैं और होम डिलीवरी के लिए अपने फेवरेट स्मार्टफोन को ऑर्डर कर सकते हैं।मनोज जैन ने बताया कि सभी Mi होम को निर्देश दिया गया है कि का सारा स्टाफ कस्टमर्स के पास जाने पर हमेशा मास्क पहनेगा और हाथों को सेनेटाइज करेगा।

National News inextlive from India News Desk