बैडमिंटन, फुटबॉल, स्विमिंग, बास्केटबॉल, प्ले, डांस और रॉक बैंड। सबकुछ था एक्सएलआरआई में चल रहे वलहल्ला के सेकेंड डे। स्पोट्र्स इवेंट्स की थकान को प्ले और डांस परफॉर्मेंस ने दूर कर दिया। दूसरे दिन हुए ज्यादातर स्पोट्र्स इवेंट्स में जहां एक्सएलआरआई ने बाजी मारी वहीं एसआईबीएम द्वारा एक लडक़ी की लाइफ के उपर किए गए प्ले को बेस्ट प्ले चुना गया।

XLRI ने स्पोट्र्स में मजबूत प्रजेंस दिखाया
वलहल्ला के दूसरे दिन हुए स्पोट्र्स इवेंट्स में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल और टेबल टेनिस शामिल था। इनमें स्विमिंग, थ्रो बॉल, टेबल टेनिस और बास्केट बॉल में एक्सएलआरआई ने अपने मैच जीते। इसके अलावा आईआईएमसी और एसआईबीएम ने भी बैडमिंटन मैच जीते। टेबल टेनिस में एक्सआईबीएम और एसआईबीएम ने भी अपने अपने मैच जीते।

एक्ट और डांस परफॉर्मेंस को मिला वाह-वाह
गुलजार के शॉर्ट स्टोरीज के कलेक्शन खराशें पर एक्सएलआरआई के स्टूडेंट्स ने परफॉर्म किया। इसमें मॉब के जानवरों जैसे बिहेवियर और कम्यूनल राइट जैसे सब्जेक्ट शामिल थे। आईआईएमसी द्वारा द आर्ट ऑफ सिडक्शन पर एक्ट किया गया। एसआईबीएम द्वारा एक लडक़ी की लाइफ पर बेस्ड स्टोरी पर किए गए एक्ट को सबसे ज्यादा सराहना मिली। इसमें दिखाया गया कि सोसायटी या फिर किसी खास समुदाय द्वारा बनाए गए कुछ नियमों को फॉलो करने से कितनी परेशानी होती है। श्रुति नाम की लडक़ी ने किस तरह इन दिखावे को नकारा इसी को एक्ट करके दिखाया गया। इसके बाद डांस परफॉर्मेंसेज ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। परफॉर्मेंस देखकर शायद ही ऐसा लगा हो कि फ्यूचर के मैनेजर इतने मल्टी टैलेंटेड भी हो सकते हैं। बैंड कॉम्पटीशन ने भी सबका मन मोहा।

आज होगा जमशेदपुर रन, यूफोरिया करेगा परफॉर्म
वलहल्ला के अंतिम दिन संडे की सुबह मैराथन, जमशेदपुर रन ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसका थीम होगा रन फॉर योर ड्रीम्स। रन 10 और 5 किमी के दो कैटेगरी में होगा। सीआईआईआई वाईआई और एक्सएलआरआई द्वारा आयोजित यह रन सभी के लिए ओपेन होगा। शाम में यूफोरिया बैंड का लाइव परफॉर्मेंस होगा।