एक्सएलआरआई का टाटा ऑडिटोरियम। ड्रम, गिटार, तबला और उसपर धूम पिचक धूम। फिर तो नॉन स्टॉप तालियां, मस्ती और खुद को भू्रल जाने वाला माहौल। कुछ ऐसा ही नजारा था संडे की शाम। जब यूफोरिया बैंड का लाइव परफॉर्मेंस हो तो ऐसा होना लाजिमी ही था। एक्सएलआरआई में तीन दिनों तक चलने वाले स्पोट्र्स और कल्चरल इवेंट्स वलहल्ला के लास्ट डे यूफोरिया बैंड के परफॉर्मेंस ने तो एटमॉस्फेयर को एंथुजियास्टिक बना दिया था। परफॉर्मेंस के दौरान एक्सएलआरआई के स्टूडेंट्स लगातार झूमते नजर आए।

जब माई री की डिमांड हुई
परफॉर्मेंस के दौरान ऑडियंस लगातार माई री गाने की डिमांड कर रहे थे। पलाश सेन ने उनकी डिमांड पूरी की। इसके अलावा धूम पिचक धूम, सी यू लेटर और कभी आना तू मेरी गली पर ऑडियंस ने खूब मस्ती की। इसी दौरान पलाश सेन ने वहां प्रजेंट गल्र्स से कहा कि उनका पास्ट, प्रजेंट और फ्यूचर उनके बगल में खड़े हैं। यह सुनते ही ब्वॉयज की तालियां बजनी शुरू हो गई। यूफोरिया के परफॉर्मेंस से मिलने वाले डोनेशन से जरूरतमंद लोगों की हेल्प की जााएगी। इसका आयोजन एक्सएलआरआई और मिलाप ने मिलकर किया।

जय प्रकाश, अर्जुन और मधुबाला ने बाजी मारी
वलहल्ला के लास्ट डे यानी संडे को मैराथन ऑर्गनाइज किया गया। संडे को सुबह 6 बजे से ही एक्सएलआरआई के ग्राउंड में रेस में पार्टिसिपेट करने वाले पहुंच गए थे.रेस एक्सएलआरआई ग्राउंड से स्टार्ट हुआ और यहीं आकर खत्म हुआ। जमशेदपुर रन नाम से ऑर्गनाइज किया गया मैराथन 10 और 5 किमी का था। इसका थीम था रन फॉर योर ड्रीम्स। इसमें स्कूल के बच्चों, कॉलेज स्टूडेंट्स के अलावा कई फैकल्टी मेंबर्स भी शामिल हुए। 10 किमी की रेस के मेंस कैटेगोरी में जय प्रकाश ने बाजी मारी। 5 किमी की रेस में अर्जुन टोडा ने मेंस कैटेगोरी में और एक्सएलआरआई की  स्टूडेंट मधुबाला ने वीमेंस कैटेगोरी की रेस जीती। एक्सएलआरआई के फैकल्टी मेंबर संजीव वाष्र्णेय एक मात्र फैकल्टी मेंबर थे जिन्होंने रेस कंप्लीट किया। शाम में सभी विनर्स के बीच प्राइज डिस्ट्रीब्यूट किए गए। प्राइज में कैश प्राइज के अलावा मोमेंटो भी प्रदान किए गए। साीआईआई वाई एक्सएलआरआई के सेक्रेट्री देबरूप सेनगुप्ता ने कहा कि मैराथन में सिटी के लोगों को एक साथ अपने एंथुजियाज्म को सेलिब्रेट करने का मौका मिलता है। इस मैराथन को ऑर्गनाइज किया था एक्सएलआरआई की सीआईआई वाईआई कमिटी ने। वाई की मीनिंग युग इंडियंस से है। रेस फ्लैग दिखाकर रवाना किया कोलकाता सीआईआई वाईआई की मालिका हिमतसिंगका ने।

एक्सएलआरआई ने बाजी मारी
वलहल्ला के लास्ट डे सभी स्पोट्र्स इवेंट्स के फाइनल खेले गए। बास्केट बॉल और वीमेंस वॉलीबॉल में एक्सएलआरआई ने बाजी मारी। फुटबॉल एसआईबीएम और एथेलेटिक्स में एक्सआईएमबी का दबदबा रहा। तीन दिनों तक हुए इस इवेंट्स में 5 बी-स्कूल्स के लगभग 3 सौ पार्टिसिपेंट्स शामिल हुए।