JAMSHEDPUR: एक्सएलआरआई में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर सर्टिफिकेट इन इंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट (पीजीपी-सीईएम) के भ्वें बैच की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को एक्सएलआरआई के गम्हरिया स्थित एक्सआईटीई कैंपस के इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर में कंट्री के डिफरेंट स्टेट्स के म्म् स्टूडेंट के साथ इस बैच की शुरुआत हुई। इस मौके पर एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर ई अब्राहम ने कहा कि इस कोर्स को लांच करने का मुख्य उद्येश्य वैसे इंटरप्रेन्योरशिप तैयार करना है जिनमें कांसेप्चुअल और ऑपरेशनल स्किल हो, ताकि वे इसमें सक्सेस हाे सकें।

छह महीने का फुल टाइम कोर्स

पीजीपी-सीईएम म् महीने का फुल टाइम प्रोग्राम है। इसे ईडीसी द्वारा डेवलप किया गया है। इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए ख्0क्0 में इस कोर्स को स्टार्ट किया गया था। इस कोर्स के तहत फाइनांस, मार्केटिंग, एचआरएम और स्ट्रेटजी के अलावा टेक्नोप्रेन्योरशिप, फैमिली बिजनेस और एग्रीप्रन्योरशिप के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। इस मौके पर ईडीसी के चेयरपर्सन प्रो प्रबल सेन ने कहा कि इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को न सिर्फ इंटरप्रेन्योरशिप के बारे में पढ़ाया जाएगा बल्कि उन्हें आगे आने वाले चैलेंज के लिए तैयार भी किया जाएगा।