रिलीज में ये भी क्लेम किया जा रहा है ब्रॉडकॉम के बीसीएम4334 कनेक्टिविटी चिप और बीसीएम4752 मल्टी कॉन्स्टलेशन जीएनएसएस लोकेशन चिप के कॉम्बो से मिलेगा अट्रैक्टिव प्राइस पर हाई पर्फार्मेंस के साथ फीचर रिच एक्स्पीरियंस.     

इस फोन में है 1.2गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर एआरएम कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर. इसके अलावा इसमें मिल रहा है वीडियोकोर मल्टीमीडिया सपोर्ट, जीपाएस/जीएलओएनएएसएस/डब्लूएलएएन,एमईएम्स और इंडोर/आउटडोर लोकेशन के लिए सेल आईडी.

इस फोन में मिलेगी वाई-फाई स्ट्रीमिंग, हाईडेफिनिशन वीडियोज, फोटोज और गेमिंग एप्लिकेशंस को मीराकास्ट के थ्रू साइमलटेनियसली  बड़ी स्क्रीन पर प्रोजेक्ट और शेयर करने की फैसेलिटी.

जोलो के बिजनेस हेड सुनील राइना ने बताया कि इस फोन से मिलेगा अट्रैक्टिव प्राइस पर 5इंच की स्क्रीन पर हाई-एंड मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive