सबसे हल्का विंडोज फोन

जोलो का दावा है कि इस win Q900s स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 100 ग्राम है और यह अब तक का सबसे हल्का विंडोज फोन होगा. जोलो के इस फोन में ड्यूल सिम की सुविधा उपलब्ध होगी और कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन विंडोज फोन 8.1 पर रन करेगा. जोलो का यह win Q900s स्मार्टफोन अभी हाल ही में विंडोज 8.1 के साथ लांच हुए  माइक्रोमैक्स के canvas win w092 कीमत 6,500 और canvas win w121, कीमत 9,500 की कैटेगरी को ज्वाइन कर लेगा.

OGS और ड्रैगन ट्रेल ग्लास

अगर फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 4.7 इंच की एचडी डिस्प्ले, ओजीएस और ड्रैगन ट्रेल ग्लास के साथ होगी. इसके साथ इस फोन में 1.2GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर,  1GB रैम और एड्रीनो 302 का गेम प्रोसेसर यूनिट भी उपलब्ध है. जोलो Win Q900S में 8 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा ,एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी आपको वीडियो चैट में मदद करेगा. इसके साथ ही इसमें 8 जीबी की इनबिल्ड मेमोरी तथा 32 जीबी की एक्सपेंडेबल मेमारी लगेगी.

सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध

यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ ब्लैक कलर में ही मिल पायेगा. इसमे 1800 mah की बैटरी आपको 14 घंटे तक के टाकटाईम की सुविधा देती है. अगर कनेक्िटिविटी की बात की जाये तो इसमें जीपीआरएस, वाई-फाई, 3जी और ब्लूटूथ मौजूद रहेगा.

स्पेसिफिकेशन-

डिस्प्ले- 4.7 inch HD(Dragon Trail Glass)

प्रोसेसर- 1.2GHz quad core processor

रैम- 1GB

कैमरा- 8MP rear and 2MP front

मेमोरी- 8GB Inbuilt, 32GB exp.

बैटरी- 1800mah

कनेक्िटिविटी- GPRS,3G,Wi-Fi, Bluetooth

कीमत- 11,999 रुपये

Technology News inextlive from Technology News Desk