भुवनेश्वर/कोलकाता (पीटीआई)। भुवनेश्वर में क्षेत्रीय मौसम केंद्र में वैज्ञानिक डाॅ. उमाशंकर दास ने कहा कि इस भीषण तूफान के धमरा तथा चांदबली के बीच तट से टकराने की आशंका है। आईएमडी के डाइरेक्टर जनरल डाॅ. मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि चक्रवात यास भीषण चक्रवाती तूफान (वीएससीएस यानी वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टाॅर्म) में मंगलवार की शाम तक तब्दील होगा। इस भीषण तूफान की वजह से चांदबली में सबसे ज्यादा तबाही होने की आशंका है।
चांदबली में भारी तबाही की आशंका
डाॅ. मोहपात्रा ने कहा कि बारिश पहले से ही शुरू हो चुकी है तथा यह लगातार होती रहेगी। हवाओं की गति केंद्रपाड़ा तथा जगतसिंहपुर जिलों में 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मध्य रात्रि तक पकड़ लेगी। तट से टकराने के बाद इस भीषण तूफान का असर अगले छह घंटे तक बना रहेगा। बड़े वृक्ष तथा बिजली के खंभे उखड़ सकते हैं। डाॅ. मोहपात्रा ने कहा कि चांदबली में चक्रवाती तूफान की वजह से भारी तबाही होने की आशंका है।

National News inextlive from India News Desk