-विशेष अदालत में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से जुड़े 11 मामलों पर की गई सुनवाई

patna@inext.co.in

SIWAN/PATNA: सिवान मंडल जेल में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े 11 मामलों की सुनवाई की गई. विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह की मौजूदगी में पूर्व सांसद के प्रतापपुर स्थित आवास से प्रतिबंधित हथियारों की बरामदगी से जुड़े आ‌र्म्स एक्ट मामले की सुनवाई विशेष सेशन जज वीके शुक्ला की अदालत में हुई. इस दौरान एक अभियुक्त मो. याकूब द्वारा जमानत की अर्जी देते हुए सरेंडर किया गया. अदालत ने शनिवार को मामले में आरोप गठन पर सुनवाई के बाद जमानत की अर्जी पर विचार करने का आदेश दिया. अभियुक्त को पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया. इसी कोर्ट में पूर्व उप मुखिया विश्वनाथ चौधरी पर जानलेवा हमले के मामले एवं मुखिया प्रफुल्ल पटेल हत्याकांड में कोई गवाह नहीं आया. कोर्ट ने सभी गवाहों को वारंट जारी करने का आदेश दिया.

अन्य मामले में भी सुनवाई

उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में आठ मामलों पर सुनवाई की गई. पूर्व सांसद के जेल में रहने के दौरान वार्ड में छापेमारी में मोबाइल आदि की बरामदगी और जेल से जुड़ी शिकायतों के मामले में अदालत ने गवाहों को समन जारी करने का आदेश पारित किया. अन्य छह मामलों में संक्षिप्त सुनवाई की गई.